कोरबा : जनचौपाल में तीन दिव्यांग हितग्राहियों को मिली बैट्री चलित ट्राईसाइकिल, अब आने-जाने में होगी आसानी

कोरबा 29 दिसंबर (वेदांत समाचार)। कलेक्टर कार्यालय में आज हुई जनचौपाल के दौरान तीन दिव्यांग हितग्राहियों को बैट्री से चलने वाली ट्राई साईकिलें दी गई। अब इन तीनों दिव्यांगों को चलने फिरने या कहीं आने जाने में भी खासी आसानी होगी। इन दिव्यांगों को ट्राइसाईकिल चलाने के लिए मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट परिसर में दिव्यांग रिया कैवर्त, सुरेश सिंह और श्याम लाल टंडन को अलग-अलग बैट्री चलित ट्राईसाइकिलें प्रदान की।


आज जनचौपाल में स्कूलपारा गेवरा बस्ती की रिया कैवर्त आने जाने में परेशानी बताते हुए ट्राईसाईकिल की मांग संबंधी आवेदन लेकर कलेक्टोरेट पहुंची। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को तत्काल बैट्री चलित ट्राईसाईकिल देने के निर्देश दिए। छह साल की बच्ची रिया के हाथ और पैर खेलते समय 11 के.व्ही. हाइटेंशन तार की चपेट में आने से खराब  हो गये हैं। रिया के पिता श्री संतोष कुमार के आवेदन पर कलेक्टर ने जनचौपाल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी.बी. बोडे को रिया का ईलाज करवाने के लिए भी निर्देशित किया है।


जनचौपाल में ही कटघोरा ब्लॉक के भेजीनारा सिंघाली निवासी लगन सिंह ने अपने विकलांग पुत्र सुरेश सिंह को सहायता प्रदान करने के लिए आवेदन किया जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सुरेश सिंह को भी बैट्री चलित ट्राईसाइकिल दी गई। इसी प्रकार बगबूड़ा निवासी श्री श्याम लाल टंडन के आवेदन पर भी तत्काल बैट्री से चलने वाली ट्राईसाइकल दी गई। ट्राईसाइकिल मिलने पर सभी दिव्यांगो ने खुशी व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कुमारी रिया कैवर्त ने इतनी जल्दी ट्राईसाईकिल मिल जाने से कलेक्टर और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि अब रोजमर्रा के कामों के लिए उसे किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अब वह अपने सभी काम स्वयं कर सकेगी। इसके साथ ही अब वह आसानी से पढ़ने के लिए स्कूल भी जा सकेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]