शासकीय भवनों में शतप्रतिशत पेयजल सुविधा उपलब्ध रहे – कलेक्टर

0 जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित,

जांजगीर-चांपा, 28 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने कहा कि सरकार की जल एवं स्वच्छता मिशन महत्पूर्ण योजना है। योजना के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के शतप्रतिशत घरों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। जिले को इस मिशन के तहत राज्य में सबसे बड़ा लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने निर्धारित समय सीमा में इसको पूर्ण करवाने के लिए पीएचई के ईई श्री सुरेन्द्र चंद्रा को निर्देश दिए।


कलेक्टर ने कहा कि मिशन के तहत सभी शासकीय भवनों में पेयजल स्त्रोत स्थापित कर पाइप लाईन के माध्यम से टेप नल से पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों भवनों, आश्रम, छात्रावासों में शतप्रतिशत पेयजल स्त्रोत स्थापित कर पाइप लाईन के माध्यम से टेप नल लगवाने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त सोलर आधारित नलजल प्रदाय योजनाओ में पाईप लाईन एवं घरेलु नल कनेक्शन कार्य हेतु अतिरिक्त समयावृद्धि प्रकरण की कार्याेत्तर स्वीकृति दी गई।


कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत प्राप्त आबंटन एवं व्यय का अनुमोदन तथा रनिंगवाटर पेयजल व्यवस्था के तहत पूर्व में स्वीकृत 3,104 कार्यों के अतिरिक्त शेष बचे पूर्व में किये गये कार्य जिनका तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति शेष है ऐसे कार्यो का अनुमोदन परीक्षण उपरांत करने के निर्देश दिये।


पीएचई के ईई सुरेन्द्र चंद्रा ने बताया कि वाहनों की व्यवस्था, एनएबीएल मापदंड के अनुरूप उपखंड स्तरीय प्रयोगशाला, चलित प्रयोगशाला, शासकीय कार्यालयों में रनिंग वाटर के तहत पेयजल व्यवस्था, आवश्यकता कार्यालय के लिए कम्प्यूटर, आदि क्रय करने के संबंध में भी अनुमोदन किया गया। इसके अलावा बेरोजगार इंजीनियर्स रखने एवं उनके मानदेय भुगतान का अनुमोदन, तृतीय पक्ष निरीक्षण एवं आई.एस.ए. के कार्याे की प्रशासकीय स्वीकृति का भी अनुमोदन किया गया। राज्योत्सव 2021 में जल जीवन मिशन पेयजल माडल प्रस्तुतीकरण एवं पेयजल व्यवस्था पर हुए व्यय, ग्राम मानिकपुर विकासखण्ड सक्ती में शत-प्रतिशत कार्यरत घरेलु नल कनेक्शन कार्यो पर हुई व्यय राशि तथा क्षमता विकास एवं प्रचार-प्रसार के लिए प्रस्तावित राशि के लिए अनुमोदन प्राप्त करने हेतु समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया जिसका अनुमोदन कर स्वीकृति प्रदान की गई।


जल जीवन मिशन के अंतर्गत योजनाओं में प्रस्तावित नलकूपों के खनन हेतु रूचि की अभिव्यक्ति के तहत निविदा का आमंत्रण करने एवं अनुबंध पश्चात ऐसे कार्य जो अभी तक प्रारंभ नही किये गये एवं धीमी प्रगति वाले ठेकेदार/फर्म के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव रखा गया। प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत सहमति व्यक्त करते हुये कार्यो का बैठक में जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, सीएमएचओ, सक्ती व जांजगीर के डीईओ, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, उप संचालक कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी गोपाल ठाकुर, नरेन्द्र पिंपलखरे, कमल ठाकुर, निखिल तंबोली, राजेश राठौर, सुश्री मंजरी शर्मा जिला समन्वयक यूनिसेफ, नारायण त्रिपाठी परियोजना समन्वयक (आई.ई.सी.) उपस्थित थे।