सविता, ज्योति, सोनल, निकिता बनीं अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट “हर वर्ल्ड हर वाइस” की मास्टर ट्रेनर- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्यालय में हुआ सेमीनार…

कोरबा28 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट “हर वर्ल्ड हर वाइस” के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करने नई दिल्ली में आयोजित सेमीनार में कोरबा जिले से एक रेंजर लीडर एवं दो रेंजर्स की भागीदारी हुई। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ गर्ल गाइड एंड गर्ल्स स्काउट द्वारा वैश्विक स्तर पर “माई राइट्स एंड मी एज ए लीडर” विषय को लेकर श्रृंखलाबद्ध सेमीनार आयोजित किए जा रहे हैं। इस सेमीनार के जरिए “हर वर्ल्ड हर वाइस” प्रोजेक्ट के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार हो रहे हैं। नई दिल्ली स्थित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में 20 से 24 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित पांच दिवसीय सेमीनार में छत्तीसगढ़ राज्य से चार लोगों ने भागीदारी की। इसमें “हर वर्ल्ड हर वाइस” यू रिपोर्टर कोऑर्डिनेटर सविता चन्द्राकर, कोरबा जिले से रेंजर लीडर ज्योति उपाध्याय, सीनियर रेंजर सोनल पांडेय, निकिता पांडेय सम्मिलित थीं।

  सेमीनार के माध्यम से भारत में बालिकाओं एवं युवतियों के कानूनी व संवैधानिक अधिकारों तथा इससे जुड़े अन्य विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रतिभागियों को सुप्रीम कोर्ट के नालसा विभाग का भ्रमण कराया गया। कानूनविद् अशोक कुमार जैन, गीता राठी, अमित आयुष ने महिलाओं से संबंधित कानूनी पहलुओं से अवगत कराया गया एवं पीएफए की जानकारी दी गई। लेडी सिंघम के नाम से मशहूर किरण सेठी ने आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दिया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की संयुक्त निदेशक दर्शन पावस्कर ने एक अच्छा नेतृत्वकर्ता कैसे बने, इसकी विस्तार से जानकारी दी। यूपीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशी तोमर, बीएसजी स्मार्ट जनरेशन की प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर मधुश्री केएस सहित अन्य ने भी प्रशिक्षण प्रदान किया। गौरतलब है कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चन्द्राकर के मार्गदर्शन तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में स्काउट आंदोलन को गुणवत्तापूर्वक तरीके से गति मिल रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]