KORBA CRIME : पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

कोरबा 26 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। जिले की चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत चोरी की मो.सा. प्लेटिना क्र. सीजी. 22, टी –
1462 को जप्त किया गया। जिसमे आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि. के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी का नाम प्रमोद कुमार वर्मा पिता गीताराम वर्मा उम्र 25 साल साकिन टुण्ड्रा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार (छ.ग.) का निवासी है।

अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के संबंध दिये गये निर्देशों के परिपालन मेंचोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत सर्वमंगला पुलिस ने चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जो दिनांक 26.10.2021 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि चन्द्रनगर जटराज तरफ एक व्यक्ति मोटर सायकल प्लेटिना क्र. सीजी
22, टी 1462 को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है कि सूचना पर चन्द्रनगर जटराज चौक के पास घेराबंदी कर मोटर सायकल प्लेटिना क्र. सीजी 22, टी 1462 को रूकवाकर वाहन चालक को पूछने पर अपना नाम प्रमोद कुमार वर्मा पिता गीताराम वर्मा उम्र 25 साल साकिन टुण्ड्रा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार (छ.ग.) का रहने वाला बताया जिसे उक्त मोटर सायकल के संबंध में वैद्य दस्तावेज पेश करने के संबंध में धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जो मो0सा0 का कोई भी वैद्य दस्तावेज नहीं होना नोटिस में लेख कर
दिया तब मौका पर उक्त वाहन को चोरी की होने की पूर्ण अंदेशा पर जप्त किया गया तथा आरोपी प्रमोद कुमार वर्मा के द्वारा अपने मेमो0 कथन में बताया कि मोटर सायकल प्लेटिना क्र. सीजी 22, टी 1462 को अपने साथी संतोष सतनामी के साथ दिनांक 24.12.2021 को जिला
बलौदा बाजार के नगर पंचायत भवन देवांगन धर्मशाला के सामने से चोरी करना बताया था जिसे बेचने के लिये ग्राहक की तलाश में थे। आरोपी को विधिवत गिर. कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा प्रकरण के एक अन्य आरोपी संतोष सतनामी फरार है। उपरोक्त
कार्यवाही में थाना प्रभारी कुसमुण्डा निरीक्षक लीलाधर राठौर, चौकी प्रभारी सर्वमंगला सउनि विभव तिवारी, प्र.आर. 345 प्रकाश रजक, प्र.आर. 120T लक्ष्मी रात्रे, आर. पवन सिंह, प्रांजल तिवारी, रामविलास चौहान, संतोष कंवर एवं सुजीत कुरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]