कोरबा : ये क्या! इधर गृहमंत्री जिले के प्रवास पर, उधर हरदीबाजार में नर्स का अपहरण, सरेराह खींचकर स्कार्पियो में बिठाकर ले गए, पुलिस की कार्यशैली पर उठा सवाल

गृहमंत्री रहे जिले के प्रवास पर ,हरदीबाजार में नर्स का अपहरण ,सरेराह खींचकर स्कार्पियो में बिठाकर ले गए ,मचा हड़कंप

कोरबा 25 दिसम्बर (वेदांत समाचार) । कोरबा ज़िलें की पुलिस व्यवस्था पर एक बार फिर सवालों के घेरे में आई है। जिसमे ज़िलें के हरदीबाजार क्षेत्र की नर्स का अपहरण किया गया है। जबकि आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ज़िलें के प्रवास पर है। जानकारी के अनुसार जिले के हरदीबाजार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलाईबाजार में देर शाम लगभग 8.30 बजे हुए घटनाक्रम से इलाके में सनसनी फैल गई है। सरेराह दो लोगों ने नर्स को खींचकर स्कार्पियो में बिठाया और भाग निकले।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि भिलाईबाजार पीएचसी में कार्यरत नर्स (एएनएम) ओम साहू रात की शिफ्ट में स्कूटी पर सवार होकर अस्पताल जा रही थी। अस्पताल के मुख्य द्वार के अंदर स्कूटी को ले जाने के लिए सड़क से उतर रही थी कि इसी दौरान वहां तेज रफ्तार से सफेद रंग की एक स्कार्पियो पहुंची और स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया। स्कूटी और नर्स के गिरते ही स्कार्पियो से दो लड़के निकले और बड़ी तेजी से नर्स को अपने कब्जे में लेकर स्कार्पियो में सवार होकर हरदीबाजार की ओर भाग निकले। घटनाक्रम से हड़बड़ाए अस्पताल स्टॉफ ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस ने बताया कि उक्त स्कार्पियो की धर-पकड़ के लिए नाकाबंदी कर दी गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]