नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ी खुशखबरी आई है। देश में अब 18 से 15 साल तक के बच्चों को भी कोरोना का टीका लगेगा। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक और आईसीएमआर की ओर से विकसित कोवैक्सीन (covaxin) को मंजूरी दे दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच इसे लेकर लगातार चर्चा जारी थी, जिस पर अब बड़ा फैसला सामने आया है।
भारत बायोटेक के जिस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी 15 से 18 साल के बच्चों व किशोरों के लिए दी गई है, उसके जनवरी से बाजार में आने की उम्मीद है, जिसके बाद यह वैक्सीन इस उम्र के बच्चों को लगाई जा सकेगी।
ओमिक्रोन के मामलों ने बढ़ाई चिंता
यह फैसला ऐसे समय में आया है, जबकि देशभर में ओमिक्रोन के 415 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक मामले जहां महाराष्ट्र में सामने आए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली है। देश में ओमिक्रोन के दस्तक के साथ ही कोविड-19 के मामलों में बड़ा उछाल देखा जा रहा है, जिसके मद्देनजर कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू सहित अन्य पाबंदियों की घोषणा की है। इसमें क्रिसमस और नए साल के मौके पर होने वाले जश्न पर पाबंदी भी शामिल है।
वहीं, देशभर में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के नए मामलों की बात करें तो इस दौरान 7,189 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 7,286 लोगों को इस दौरान कोविड-19 से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली। देश में बीते 24 घंटों के दौरान 387 लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाई।
[metaslider id="347522"]