रायपुर 24 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। राजधानी रायपुर के सरोना इलाके में एक बोलेरो वाहन को लावारिस हालत में बरामद किया गया है। मौके पर पहुंची डीडीयू नगर पुलिस ने जब बोलेरो के भीतर पड़ताल की, तो उसमें कई बोरियां निकली, जिसमें गांजा भरा हुआ था। तौल में कुल 80 किलो गांजा बरामद हुआ है।
गांजा से भरे वाहन का लावारिस हालत में राजधानी के सड़क किनारे मिलना अपने आप में बेहद संदेहास्पद है। रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ पहले से ही अभियान चला रखी है, ऐसे में राजधानी के भीतर इस वाहन का दाखिल होना और फिर सरोना इलाके में लावारिस हाल में खड़ी मिलना कई तरह के सवालों को जन्म देता है।
डीडीयू नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लावारिस हाल में मिली बोलेरो ओड़िशा पासिंग है। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली और पुलिस ने जब वाहन का पड़ताल किया, तो इसमें से 80 किलो गांजा बरामद हुआ। इस वाहन को लेकर कौन आया था, किसकी गाड़ी है, वाहन मालिक कौन है, किसके लिए लाया गया था, इन सवालों का जवाब फिलहाल पुलिस के पास नहीं है।पुलिस ने वाहन सहित गांजा को जब्त कर लिया है और पासिंग नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पतासाजी की जा रही है।
[metaslider id="347522"]