नई दिल्ली। देश में साल 2022 से विधानसभा चुनावों का सिलसिला शुरु होने वाला है। साल 2022 में उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होना तय है, लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ के मंडराते खतरे को भांपते हुए यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि भारत निर्वाचन आयोग तयशुदा समय पर बड़ा फैसला ले सकता है।
बता दें कि दुनियाभर के 53 से ज्यादा देशों के साथ ही भारत के 17 राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ ने दस्तक दे दिया है। इसमें उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश देश के सबसे बड़े राज्यों में से है, जहां पर विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो चुकी हैं।
दूसरी तरफ भारत में तेजी से बढ़ रहे ‘ओमिक्रान’ के मरीजों की तादाद बड़ी चिंता का विषय बन चुका है। इलाहाबाद कोर्ट ने भावी संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए चुनावी रैलियों और सभाओं पर रोक लगाने की पैरवी कर चुका है, तो इस मामले को देखते हुए भारत चुनाव आयोग ने 27 दिसंबर को एक बैठक आहूत की है, जिसमें संबंधित पांचों राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को बैठक में अनिवार्य रूप से शामिल होने निर्देशित किया है।
संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में जहां कोरोना संक्रमण की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी, वहीं नियत समय में फेरबदल को लेकर भी बड़ा फैसला होने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है।
[metaslider id="347522"]