’83’ फिल्म के प्रीमियर पर टीम इंडिया को साथी की आई याद, फफक-फफक कर रो पड़े कपिल देव..

1983 की वर्ल्ड कप (1983 World Cup) जीत को भारत के क्रिकेट इतिहास की पहली सबसे बड़ी उपलब्धि माना जाता है. इस जीत से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर टीम इंडिया के एक नए युग की शुरुआत हुई थी. डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) द्वारा बनाई गई इस फिल्म ’83’ में फैंस को इस जीत को दोबारा जीने का मौका होगा. बुधवार को मुंबई के अंधेरी पीवीआर में इस फिल्म का प्रीमियर किया गया जहां सभी एक्टर्स के साथ भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी भी मौजूद रहे.

फिल्म देखकर कपिल देव से लेकर मदनलाल तक सभी बहुत खुश नजर आए. हालांकि इस बीच सभी की आंखे यशपाल शर्मा को याद करके नम हो गईं. यशपाल शर्मा 1983 वर्ल्ड कप की जीत के हीरो रहे थे. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को अहम जीत दिलाई. उन्होंने वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 240 रन बनाए. टूर्नामेंट के पहले मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 89 गेंदों में 120 रन बनाए थे. फिल्म के प्रीमियर सभी खिलाड़ी मौजूद थे ऐसे में सभी को यशपाल शर्मा की कमी महसूस हो रही थी. इसी साल जुलाई में हार्ट अटैक के कारण यशपाल शर्मा की निधन हो गया.

यशपाल को किया याद

इंडिया टुडे के कार्यक्रम राजदीप सरदेसाई के साथ बातचीत के दौरान जब यशपाल शर्मा का किरदार निभाने वाले जतिन सरना से चर्चा हुई. उसी बीच कीर्ति आजाद ने कहा कि हमें यशपाल के लिए एक मिनट का मौन रखना चाहिए. इसके बाद सभी क्रिकेटर्स काफी भावुक हो गए. सभी ने यशपाल के लिए एक मिनट का मौन रखा. कपिल ने कहा कि इस शो में एक ऐसे इंसान की कमी खल रही है जिसने सेमीफाइनल में अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई थीं.  83’ फिल्म प्रमोशन के मौके पर स्क्रीन पर दिवंगत क्रिकेट यशपाल शर्मा का रोल प्ले करने वाले जतिन सरना और फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह भी बात करते करते फफक-फफक कर रो पड़े.