रैली निकालकर स्वच्छ्ता का संदेश देने सड़को पर निकले महापौर और सभापति,स्वच्छ्ता के प्रति लोगो को जागरूक करने घर घर दी दस्तक, दिलाई शपथ

0 यह शहर आपका है स्वच्छ्ता में सहयोग प्रदान कर दुर्ग को प्रथम पायदान पर लाएं।

दुर्ग 23 दिसम्बर (वेदांत समाचार) । नगर पालिक निगम द्वारा स्वच्छतम सुंदरम अभियान के तहत 08 दिसंबर से वार्ड वार स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुरुवार को महापौर धीरज बकिलवाल,सभापति राजेश यादव ने स्वस्थ्य विभाग अमला और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन समूह के साथ वार्ड 6 शितला मंदिर बैगा पारा से स्वच्छ्ता पखवाड़ा रैली में शामिल होकर घर घर जाकर लोगों से स्वच्छ बनाने के विषय पर नागरिकों से अपील करते स्वच्छता अभियान की जानकारी। इसके साथ ही नागरिकों से अपील करते महापौर ने अपने घरों का कचरा सूखा व गिला पृथक पृथक कर डोर टू डोर ऑटो में कचरा फेंकने की अपील की।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा दुर्ग शहर के समस्त समम्मनित नागरिको से अपील है कि स्वच्छ्ता दीदियों को सुखा कचरा एवं गीला कचरा अलग अलग देवे।इस मौके पर एमआईसी सदस्य संजय कोहले,मनदीप सिंह भाटिया,स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,शेखर वर्मा,सिटी मैनेजर मुक्तेश कान्हे,मनीष त्रिपाठी,सामुदायिक संगठक अंजू लता देशमुख वार्ड प्रभारी एनयूएलएल के सीओं/ सीआरपी ममता टिकेश्वरी सहित समूह की महिलाए उपस्थित हुई।


महापौर कहा कि सूखा कचरा प्लास्टिक, बॉटल, डब्बे, पाइप,कागज,गत्ता, कार्टून, थर्माकोल,पॉलीथिन,झिल्ली पन्नी,कपड़े,चमड़ा, लोहा और कांच समेत अन्य। और गीला कचरा के लिए साग,सब्जियों जैसे लहसुन,प्याज आलू एवं अन्य सभी सब्जियां व फलो के छिलके और बचा हुआ भोजन व माँस,हड्डियां,अण्डे के छिलके ,पेड़ पौधों के पत्ते समेत अन्य शामिल है।उन्होंने नागरिको से कहा खुले में कचरा न फेके,नालियों में कचरा न डाले एवं प्लास्टिक का उपयोग न करें जो हानिकारक है।स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत नगर निगम दुर्ग को बेहतर रैंकिंग दिलाने, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारी, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन समूह, नागरिकों, दुकानदारों व सभी वर्गों के द्वारा कड़ी मेहनत कर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने सजगता से सुबह से ही अपने अपने क्षेत्रों में मेहनत कर रहे हैं।जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]