प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ डोडा के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर 23 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को नशे का काला करोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये है । जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर , पेट्रोलिंग द्वारा सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियो के संबंध सूचना एकत्रित की जा रही है ।

इसी तारतम्य में दिनांक 21.12.2021 के रात्रि सूचना प्राप्त हुई कि थाना आमानाका क्षेत्रातर्गत साकुरे मूर्गी फार्म टाटीबंध रायपुर में एक व्यक्ति कुछ मादक मदार्थ रखा है जिसे बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आकाश राव गिरिपुंजे एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक सुश्री रत्ना सिंह ( भा 0 पु 0 से 0 ) द्वारा थाना प्रभारी आमानाका याकूब मेमन को आरोपी को मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकडने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक महोदया सुश्री रत्ना सिंह ( भा ० पु ० से ० ) के कुशल मार्गदर्शन में थाना आमानाका पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकडा गया । पूछताछ में व्यकित् ने अपना नाम केहर सिंग पिता स्व ० तारा सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी – टाटीबंध रायपुर का होना बताया । टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी केहर सिंग की तलाशी लेने पर हाथ में रखे कैरी बैग में 09 नग पालीथीन पैकेट में भरा प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ डोडा रखा होना पाया गया । जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी केहर सिंग को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा कुल वजनी 02 किलो 100 ग्राम कीमती करीबन 21 हजार रूपये का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका रायपुर में अपराध क्र ० 371/2021 धारा 15 बी एन . डी . पी . एस . एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रीम कार्यवाही किया गया आरोपी द्वारा प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ डोडा को कहां से लाया गया है के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है गिरफ्तार आरोपी – केहर सिंग पिता स्व ० तारा सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी टाटीबंध रायपुर ।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक याकुब मेमन , उप निरीक्षक राणा सिंह ठाकुर , सहा . उप निरीक्षक प्राणेश्वर वर्मा , प्र . आर . 2591 संजय सिंह , आर . 1257 योगेश शर्मा , आर . 1462 कुलदीप पाठक , आर . 1261 शेख आदिल थाना आमानाका की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।