शिक्षा व स्वास्थ्य का संदेश देने पाली में चलाया अभियान

कोरबा 23 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की ब्लू ब्रिगेड टीम के चयनित स्वयंसेवकों ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के द्वारा चयनित गोद ग्राम पाली  के बच्चों में शिक्षा तथा स्वच्छता का संस्कार देने हेतु अभियान चलाया। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल शनिदेव खूटे, शास्वत शर्मा, पूजा गुप्ता तथा प्रियंका यादव आदि ने प्राथमिक विद्यालय पाली में बच्चों को एकत्रित कर हिंदी, अंग्रेजी, गणित आदि का अभ्यास कराया तथा समवेत स्वर में पहाड़ा याद कराते हुए बच्चों में गणित के प्रति अभिरुचि पैदा करने की कोशिश की।  अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर रासेयो प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में ब्लू ब्रिगेड स्वयंसेवकों ने बच्चों को पोषण आहार तथा स्वच्छ जल के प्रयोग से सेहत पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव की जानकारी दी तथा बच्चों को कितने भाई कितने, खो–खो, कबड्डी, जल – थल जैसे शारीरिक तंदुरस्ती के  खेलों का अभ्यास कराया। 

रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने पहली से लेकर 5 वी कक्षा तक के सभी बच्चों को शिक्षाप्रद प्रेरक कहानियां सुनाकर बच्चों में उत्साह तथा सकारात्मक विचार भरने का प्रयास किया व प्रार्थना करवाई। दिवा शिविर के दौरान गांधी औषधीय उद्यान में रोपित किए गए औषधीय व फलदार पौधों को जल से सींचने का कार्य भी स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। राष्ट्रीय  किसान दिवस के अवसर पर  दिवा  शिविर के आयोजन में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, विद्यालय के शिक्षक सुजीत जांगड़े, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लीला बाई यादव, सहायिका श्रीमती दूरपति यादव, विद्यालय की सफाई कर्मी श्रीमती ममता केवट, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक नाइसा सारथी, आकांक्षा यादव आदि स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।