विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यो में तेजी लगे निर्देश दिए…

रायपुर23 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष एवं रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने नगर निगम कमिश्नर और रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के एम.डी. प्रभात मलिक के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चल रहे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के संचालित इन कार्यों के निरीक्षण भ्रमण के दौरान अतिरिक्त प्रबंध संचालक चंद्रकांत वर्मा सहित रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के तकनीकी अधिकारी भी साथ रहे। कुलदीप जुनेजा ने भ्रमण के दौरान निर्देशित किया है कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए सभी कार्य निश्चित समयावधि में पूर्ण किए जाएं। निरीक्षण के दौरान कुलदीप जुनेजा ने रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ टिंबर मार्केट चौक, महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट, स्व. नंद कुमार पटेल चौक एवं मदर टेरेसा वार्ड के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के टिंबर मार्केट चौक को आकर्षक स्वरूप देकर इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने ने इस चौक पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए निर्देशित किया है। निरीक्षण भ्रमण के दौरान उन्होंने पंडरी स्थित महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट को सुव्यवस्थित एवं सुविधा जनक स्वरूप प्रदान करने रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के संचालित योजना की जानकारी ली इस स्थल पर निर्माणाधीन पिंक केयर सेंटर को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

साथ ही इस स्थल पर वाहनों के सुव्यवस्थित रखाव एवं सुचारू आवागमन के लिए निर्माणाधीन पार्किंग क्षेत्र का भी उन्होंने अवलोकन किया और तय समयावधि में कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान श्री जुनेजा स्व. नंद कुमार पटेल की प्रतिमा स्थापना एवं स्थल सौन्दर्यीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए इस स्थल को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों से कहा है। बारिश के मौसम में जलभराव से प्रभावित होने वाले मदर टेरेसा वार्ड के श्याम नगर एवं जल विहार कॉलोनी में चल रहे नाला निर्माण कार्य की प्रगति की भी उन्होंने समीक्षा की और कहा कि नाला निर्माण पूर्ण हो जाने से इस क्षेत्र में बरसों से हो रही जलभराव की समस्या दूर होगी। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 3.78 करोड़ रुपये की लागत से यहां 480 मीटर बड़ा नाला, 1.3 किलोमीटर छोटी नालियां एवं 60 मीटर पाइप जैकिंग का कार्य किया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के पूर्ण हो जाने से इस क्षेत्र में बरसों से हो रही जलभराव की समस्या दूर होगी। भ्रमण के दौरान देवेंद्र नगर रेजिडेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज राठी, रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के मैनेजर सिविल राकेश गुप्ता, एस.पी. साहू, डिप्टी मैनेजर राजेश राठौर, अमित मिश्रा, असिस्टेंट मैनेजर योगेंद्र साहू उपस्थित रहे।