0गौठानों में आजीविका गतिविधियों के लिए मिलेगी हर संभव मदद
0 कलेक्टर श्रीमती साहू ने करतला ब्लॉक के गौठानों में पहुंचकर आजीविका गतिविधियों का लिया जायजा
कोरबा 22 दिसंबर 2021/कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आज जिले के करतला ब्लॉक के कोटमेर, करतला और पहन्दा के सरईडीह गौठान का दौरा किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने करतला ब्लॉक के कोटमेर गौठान पहुंचकर स्वसहायता समूह की महिलाओं का हाल-चाल जाना। उन्होंने गौठान में चल रही आजीविका गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। गौठान में कार्यरत स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि वे गौठान में मुर्गीपालन, बकरी पालन, चारा उत्पादन कर रही हैं जिससे उनकी आमदनी बढ़ी है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कोटमेर गौठान में ड्रिप एरिगेशन सुविधा, सोलर पंप, मल्चिंग के संबंध में भी जानकारी ली।
कृषि विभाग के उपसंचालक श्री अनिल शुक्ला ने बताया कि कोटमेर गौठान में ड्रिप एरिगेशन और सोलर पंप की सुविधा उपलब्ध है। श्रीमती साहू ने गौठान की भूमि का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का सुझाव देते हुए कहा कि खाली जमीनों में खीरा, आलू, करेला, मक्का आदि की खेती कर गौठान को अधिक उत्पादक बनाया जा सकता है। गौठान में उत्पादित फसलों को कीट एवं दीमक के प्रकोप से बचाने के लिए कृषि एवं उद्यान विभाग को दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर, एसडीएम कोरबा श्री हरिशंकर पैंकरा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
श्रीमती साहू ने कोटमेर गौठान में मुर्गी पालन गतिविधि का भी जायजा लिया और मुर्गी पालन, बकरी पालन के लिए पर्याप्त शेड उपलब्ध कराने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्वसहायता समूह की महिलाओं से गौठान के माध्यम से हो रही आमदनी एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि गौठान में चल रही विभिन्न गतिविधियों से आमदनी बढ़ी है।
कलेक्टर श्रीमती साहू ने करतला के गौठान का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उद्यान विभाग की सहायक संचालक श्रीमती आभा पाठक ने बताया कि गौठान में अदरक हल्दी आदि का उत्पादन किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा गौठान में शेड बनाकर आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा दे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले। श्रीमती साहू ने गौठानों की खाली पड़ी भूमि को आलू की खेती के लिए उपयुक्त बताते हुए आलू लगाने के लिए भी कहा। श्रीमती साहू ने गौठान को चारों ओर से फेंसिंग तार से घेराव कर जरूरी सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी क्रम में उन्होंने करतला गौठान में पहुंच मार्ग के लिए जल्द ही सी.सी. रोड की सुविधा करवाने का आश्वासन भी दिया।
श्रीमती साहू करतला गौठान का निरीक्षण करने के बाद विकासखण्ड करतला के ग्राम पंचायत पहन्दा के सरईडीह गौठान पहुंची। उन्होंने सरईडीह गौठान में विभिन्न उत्पादक गतिविधियों जैसे मछली पालन, बटेर पालन, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन आदि का जायजा लिया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर ने बताया कि लगभग 13 एकड़ में संचालित सरईडीह गौठान में 10 स्वसहायता समूह विभिन्न आजीविका गतिविधियों से जुड़कर लाभ ले रहे हैं। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि सरईडीह गौठान में खाद के विक्रय से लगभग स्वसहायता समूह की महिलाओं को एक लाख 33 हजार रूपए की आमदनी हुई। श्रीमती साहू ने गौठान में विभिन्न आजीविका गतिविधियों के लिए शेड निर्माण तथा गौठान के पास ही कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने गौठान से जुड़ी महिलाओं को मक्का बीज का वितरण किया और गौठान में उपस्थित गरीबों को कम्बल भी वितरित किया।
[metaslider id="347522"]