लघु ,सीमांत किसान विभागीय योजनाओं का लाभ उठाएं – राम कुमार पटेल

जांजगीर-चांपा,22 दिसंबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ राज्य शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने जिले के लघु और सीमांत किसानों का आह्वान कर कहा कि वे उद्यानिकी विभाग सहित अन्य विभागों से संचालित योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बनाएं। वे मंगलवार को जिले के अकलतरा विकास खंड के ग्राम अमोरा में आयोजित जनचौपाल को संबोधित कर रहे थे। श्री पटेल ने ग्राम अमोरा पहुंच कर उद्यान का निरीक्षण किया। उन्होंने शाकंभरी माता के चित्र पर पूजा अर्चना कर जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि लघु सीमांत किसान शासन की योजनाओं से लाभ उठाएं, शासन आपकी हर संभव मदद करने को तैयार है। श्री पटेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरूवा घुरूवा बाड़ी के तहत् बाड़ी को उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को आर्थिक लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि आप छोटे हों या बड़े किसान सभी को जमीन के रकबे के हिसाब से फायदा मिलेगा‌ उन्होंने कहा कि यदि किसान बाड़ी लगाते हैं, तो उद्यानिकी योजना के प्रावधानुसार पात्रता अनुरूप अनुदान मिलेगा। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसान सरकार की योजनाओं का फायदा उठा नही पाते। उन्होंने बताया कि आप सभी कृषक संगठित होकर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लें। श्री पटेल ने कहा कि किसान भाई आर्थिक स्थिति को सुदृढ बनाने और अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लें और अन्य कृषकों को भी प्रेरित करें। उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सुशांत सिंह अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद पंचायत अकलतरा, मोती पटेल अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सर्व समाज महासंघ ,राजकुमार साहू श्रवण कश्यप हर्षवर्धन सिंह, महासचिव युवा सचिव श्री योगेन्द्र पटेल, सन्नी यादव, सिंकू टण्डन, हरिशंकर यादव, नारायण साहू पिछड़ा वर्ग के ब्लाक अध्यक्ष पामगढ़ श्रवण कश्यप, श्री संतोष पटेल, पूर्व जनपद सदस्य कोटमीसोनार आसपास ग्राम के सभी किसान, अंजनी भानू सरपंच अमोरा, जीवनलाल भानू, जगदीश दुबे एवं श्रीमती रंजना मखीजा सहायक संचालक उद्यान,तहसीलदार अकलतरा, श्रीमती प्रियंका सिंह सेंगर प्रभारी उद्यान अधीक्षक अमोरा, श्रीमती बेबी राठौर ग्रा.उ.वि.अ. श्री राधेश्याम मेश्राम एवं समस्त स्टाफ एवं नागरिकगण उपस्थित थे।