राजस्थान 22 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। राजस्थान के बारां जिले में एक युवक के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिले के जलवाड़ा कस्बे में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे पर लटके शव को उतारकर पोस्टमार्टम करवाया जिसके बाद शव को परिजनों को सौंपा गया.
घटना के मुताबिक मंगलवार सुबह जब युवक की मां ने कमरा खोला तो उसका बेटा फंदे से लटका मिला जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस का इस मामले पर कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है.
व्हाट्सऐप स्टेटस पर लिखा मैं जा रहा हूं….
जलवाड़ा चौकी प्रभारी चैथमल नायक ने घटना को लेकर बताया कि मृतक की पहचान जलवाड़ा के रहने वाले 24 वर्षीय ओमप्रकाश मेघवाल के रूप में की गई है जिसने सुसाइड किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक कस्बे में ही एक ई-मित्र की दुकान चलाया करता था. वहीं घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि सोमवार की राच को चाय पीने के बाद युवक सोने चला गया.
वहीं रात करीब 12 बजकर 4 मिनट पर उसने व्हाट्सऐप पर एक स्टेटस लगाया जिसमें लिखा ”’मैं जा रहा हूं, मेरी लाइफ मेरा इंतजार कर रही है” इसके बाद देर रात युवक फांसी के फंदे पर झूल गया.
इसके अलावा नाहरगढ़ थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि पुलिस को मृतक के पास किसी भी तरह का सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है. हालांकि घटना के बाद परिजनों का कहना है कि ओमप्रकाश की पत्नी से अक्सर लड़ाई होती रहती थी जिसके चलते वह काफी समय से मानसिक तनाव से परेशान था. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.
[metaslider id="347522"]