Income tax raid in chhattisgarh 2021 : अलग-अलग जगह ज्वैलरी व्यवसायियों समेत उद्योगपतियों के घर आईटी का छापा

रायपुर 22 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग (Income Tax Raid in Chhattisgarh 2021) ने एक साथ कई जगहों पर दबिश दी है. सुबह 5 बजे से ही अफसरों की छापेमारी की कार्रवाई जारी है. रायपुर के अलावा कोरबा के उद्योगपतियों के यहां भी आयकर टीम जांच कर रही है. हालांकि सोमवार को ही ये बातें लीक हो गई थीं कि आयकर की टीम एक बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक 100 से अधिक अफसरों ने एक साथ छत्तीसगढ़ के कई कारोबारियों के यहां दबिश दी है. टीम के सदस्य कारोबारियों के लैपटॉप के अलावा बैंकों के कागजातों की जांच में जुटे हुए हैं.

रायपुर के चौबे कॉलोनी में चल रही जांच

राजधानी रायपुर में चौबे कॉलोनी (Raipur Choubey Colony) स्थित रवि सिंघल के घर पर आयकर की टीम जांच कर रही है. बता दें कि रवि सिंघल रायगढ़ की स्काई अलॉज के मालिक हैं. वहीं रायपुर के शंकर नगर के ओमश्री अपार्टमेंट में सुमित कोल और वाल फोर्ट सिटी में प्रदीप अग्रवाल के घर पर भी आईटी टीम जांच कर रही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]