बड़ा रेल हादसा टला! विक्रमशिला एक्सप्रेस ने ट्रैक पर फंसी बोलेरो को मारी टक्कर, गाड़ी के परखच्चे उड़े..

बिहार में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां किउल जमालपुर रेलखंड पर आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन ने दैताबांध रेलवे क्रासिंग पर फंसी एक बोलेरो को टक्कर मार दी. जिसके बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए.

गणीमत ये रही की जोरदार टक्कर होने के बावजूद ट्रेन पटरी से उतरने से बच गई. नहीं तो ट्रेन में सवार सैकड़ों लोगों की जान संकट में पड़ सकती थी. ट्रेन से बोलेरो टकराने के बाद बोलेरो सवार यात्री और ड्राईवर फरार हो गया. ये हादसा लखीसराय जिले में किऊल-जमालपुर रेलखंड के धनौरी और उरैन रेलवे स्टेशन के बीच हुई है.

बोलेरो को पटरी पर छोड़कर भागा ड्राइवर

बताया जा रहा है कि बुधवार की अहले सुबह एक बोलेरो कार पर सवार चार लोग अवैध रेलवे क्रांसिग दैताबांध को पार कर रहे थे. इस दौरान बोलेरो रेलवे ट्रैक के बीच फंस गई. जिसके बाद वहां से गुजर रही डाउन 02368 आनंद विहार- भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस को आता देख बोलेरो सवार सभी लोग गाड़ी को बीच पटरी पर छोड़कर
फरार हो गये. इसके बाद किउल की तरफ से आ रही विक्रमशिला एक्सप्रेस बोलेरो को रौंदते हुए निकल गयी. जिससे बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो. टक्कप इतनी जोरदार थी कि डाउन ट्रेक से अप ट्रैक पर चली गयी.

दो घंटे तक बाधित रहा परिचालन

कोहरे की वजह से ट्रेन चालक को ट्रैक पर खड़ी बोलेरो नहीं दिखी जिसके बाद वो बोलेरो को धक्का मारते हुए निकल गई. घटना के बाद बोलेरो चालक, स्थानीय लोग और रेलकर्मियों ने बोलेरो के मलबे को वहां से हटाया. घटना की वजह से यहां से दो घंटे तक के लिए ट्रेन का परिचालन प्रभावित रहा. यहां सुबह करीब 6 बजे ट्रेन गुजरी थी जिसके बाद आठ बजे तक परिचालन बाधित रहा. आठ बजे लाइन को फिट करार दिए जाने के बाद ही ट्रेन का आवागमण शुरू हो सका.

अक्सर होती है यहां इस तरह की घटना

बताया जा रहा है कि इस क्रासिंग पर अक्सर इस तरह की घटना होते रहती है. जिसके बाद रेलवे ने यहां कई बार बैरिकेडिंग भी किया. लेकिन स्थानीय लोग उसे हटा देते हैं. ग्रामीण का कहना है कि पटरी के उस पार जाने के लिए उनके पास इस क्रासिंग को छोड़कर कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]