जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी लोगों की फरियाद, जनचौपाल में मिले 28 आवेदन

बेमेतरा 21 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। कलेक्टर संदीपान ने मंगलवार को आम जनता से साप्ताहिक भेंट मुलाकात के कार्यक्रम जनचौपाल के दौरान आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संयुक्त जिला कार्यालय मे आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल के दौरान बेमेतरा जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे आम नागरिकों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 28 आवेदन प्रस्तुत किये।

वार्ड नं. 03 बेमेतरा निवासी बैसाखू साहू ने निराश्रित पेंशन दिलाने, ग्राम लालपुर निवासी मीना बाई पाल ने परिवार सहायता राशि दिलाने, सत्यनारायण डोन्डे ने पशुपरिचारक के 5 माह के मानदेय का भुगतान करने, ग्राम उघरा निवासी केनेश्वरी निषाद ने प्रधानमंत्री आवस दिलाने, ग्राम मरका के गजेन्द्र कुमार लालाराम, झूलाराम ने सहायक अभियंता द्वारा नजर अंदाज कर विद्युत ट्रांसफार्मर देने के नाम पर गुमराह करने का आवेदन दिया, ग्राम चंदनु निवासी मालिकराम पाल ने फसल क्षतिपूर्ति राशि दिलाने, ग्राम सेमरिया निवासी मुनेश जायसवाल ने फसल बीमा राशि दिलाने के लिए आवेदन दिया।

इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, आम रास्ता खुलवाने, दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, बेरला संदीप ठाकुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]