औद्योगिक नगरी हल्दिया में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। आग हल्दिया में इंडियन ऑयल फैक्ट्री के गेट नंबर 1 के अंदर लगी आग लगी।इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीँ 35 लोग घायल बताये जा रहे है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। हल्दिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मैग्डलेन के दौरान आग लग गई। IOCL रिफाइनरी में एक हाइड्रोजन सल्फाइड टैंकर में आग लगी है। NDRF, पुलिस, स्वास्थ्य और फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर आने की सूचना दी गई है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, वहीँ लगभग 35 मजदूरों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मॉक ड्रिल का हुआ था आयोजन
जानकारी के मुताबिक IOC के कैंपस में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इसके बाद प्लांट को शटडाउन किया जा रहा था। तभी एक विस्फोट हुआ और आग लग गई। जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग को बुझा दिया।
[metaslider id="347522"]