कोरबा : राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो स्पर्धा में जिले के खिलाड़ियों ने जीते पदक


कोरबा, 21 दिसम्बर (वेदांत समाचार) डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ एवं काशी विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित 2021 ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में खेलते हुए 11 पदक अपने नाम किए हैं डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा के सचिव अनिल मंनेवार ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से कोरबा के खिलाड़ियों ने 2 रजत 9 कांस्य पदक जीते है सब जूनियर बालक वर्ग में वेदांत कश्यप 27 किलो ग्राम कांस्य पदक शोम्य पांडे 41 किलो ग्राम कांस्य पदक श्रेष्ठ झा 50 किलों ग्राम काँस्य पदक रुद्रांश मंडल +50 किलो ग्राम काँस्य पदक सब जूनियर बालिका वर्ग में अदिति रॉय अंडर 32 किलोग्राम रजत पदक प्रीति देवांगन 38 किलोग्राम कांस्य पदक जूनियर बालक वर्ग विवेक साहू अंडर 48 किलो ग्राम रजत पदक अंकित प्रजापति 73 किलो ग्राम कांस्य पदक सीनियर बालक वर्ग में लीलाराम अंडर 54 किलो ग्राम कांस्य पदक सूरज कुमार अंडर 74 किलो ग्राम काँस्य पदक संजीत राय अंडर 80 किलो ग्राम काँस्य पदक कोच लोकेश राठौर एवं मैनेजर योगेश श्रीवास रहे टीम की सफलता पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।