केन्द्रीय विद्यालय के गुस्सैल शिक्षक को तत्काल बर्खास्त करें : कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन

कोरबा 21 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी कोरबा के शिक्षक द्वारा क्लास रूम में बर्बरतापूर्ण तरीके से छात्र को पीटा जाना अत्यंत निंदनीय एवं वहशियाना हरकत है। उस शिक्षक के खिलाफ पूर्व में छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की खबर मिली है। कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन इस घटना की भर्त्सना करता है तथा शिक्षा विभाग एवं प्रशासन से मांग है कि इस घटना पर संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई किया जाए। इस मामले में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दोषी शिक्षक पर कार्रवाई करने की बजाए घटना को दबाने का प्रयास निंदनीय है। इस प्रकार मारपीट की घटना ने साबित कर दिया है कि स्कूलों में तानाशाही चरम पर है। छात्र एवं उसके परिजनों को दबाव डालकर मामले में लिपापोती का प्रयास किया जा रहा है।


कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन इस मामले में चुप नहीं बैठेंगा, बर्बरता पूर्वक पीटाई करने वाले शिक्षक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए। इस प्रकार के गुस्सैल शिक्षक का किसी भी स्कूल में रहना छात्र छात्राओं में भय का माहौल पैदा करता है। शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन को स्वत: संज्ञान लेकर दोषी शिक्षक एवं बर्बर घटना को दबाने का प्रयास करने वाले प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई करना होगा। यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन पीड़ित छात्र एवं उसके परिजनों के साथ खड़ा है, इस प्रकार की घटना को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]