विधायक ने किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ…

22.46 करोड़ की लागत से बनेगी 18 कि.मी. सड़क

महासंमुद 21 दिसम्बर(वेदांत समाचार)। जिले के बसना विकासखंड क्षेत्र में 22.46 करोड़ की लागत से चार सड़क लगभग 18 किलोमीटर की बनेगी। रास्ते में आने वाली छोटी पुल-पुलियां भी बनेगी। इसके बनने से आसपास के गांवों के हजारों लोगों का आवागमन में सुविधा होगी। ये सड़कें छत्तीसगढ़ रोड एण्ड इन्फ्रास्टेक्चर डेव्हलपमेंट अन्तर्गत स्वीकृत है। जिसे लोग निर्माण विभाग द्वारा बनाया जायेगा। इन सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ सोमवार को बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह ने किया। ये सड़क बसना-गढ़पटनी लगभग 3.80 किलोमीटर पुलिया सहित जिसकी लागत 4.20 करोड़,राजपालपुर से भाटापारा ढाई किलोमीटर लागत 4.9 करोड़ पेड्रावन-नवागांव ढाई किलोमीटर लागत 4.47 करोड़ और राष्ट्रीय मार्ग 53 से सिरको नवागांव मार्ग लम्बाई 6 किलोमीटर लागत 11.67 करोड़ है।

​विधायक देवेन्द्र बहादुर ने कहा कि पहले आवाजाही के सीमित साधन थे, लेकिन अब सड़क, पुल-पुलियों के साथ अन्य निर्माण काम तेजी के साथ हो रहे है। आवाजाही पहले से बेहतर हुई है। इसे और बेहतर किया जा रहा है। यहां सड़क बनने से लोगों की बहुत सी समस्या और तकलीफ दूर होगी। सड़क निर्माण के लिए निर्धारित समय सीमा तय की गई है। जल्द ही यहां की जनता को पक्की सड़कों की बारहमासी यातायात की सुविधा मिलने लगेगी। इस अवसर पर पंच-सरपंच, जनप्रतिनिधि सहित लोग निर्माण विभाग के ई.ई. एस.आर. सिन्हा उपस्थित थे।

​विकास की मुख्यधारा सहज-सुगम सुरक्षित और बेहतरीन रास्तों से ही दूर-दूर तक और जन-जन तक पहुंच सकती है और पहंुच भी रही है। महासंमुद के पहंुच विहीन क्षेत्र में गत वर्षो में सड़क पुल-पुलियों, स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्रों स्वास्थ शिक्षा, अधोसरंचना, कौशल उन्नयन, कृषि-सिचाई विद्युतीकरण इत्यादि कई बेहतर कार्य हुए है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]