● पुलिस अधीक्षक ने कोविड वैक्सीनेशन से वंचित रहे वृद्धजन की मदद का दिया निर्देश।
रायगढ़ 15 जून (वेदांत समाचार) बुजुर्गों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के प्रति जागरूकता फैलाने तथा उनकी उपेक्षा पर आवाज उठाने हर साल 15 जून को World Elder Abuse Awareness Day (WEAAD) मनाया जा रहा है । इस विशेष दिन पर सिनीयर सिटीजन सेल के जिला नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात पुष्पेंद्र बघेल द्वारा द्वारा सभी थाना , चौकी प्रभारियों को “समर्पण अभियान” दौरान जोड़े गये बुजुगों का कुशलक्षेम पूछने एवं उन्हें किसी प्रकार की आवश्यकता हो तो यथासम्भव मदद करने निर्देशित किया गया ।
वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर वृद्धजनों में भ्रांतियों को दूर कर उन्हें वैक्सीनेशन के प्रति प्रोत्साहित कर टीकाकरण से वंचित वृद्धजनों की मदद करने का निर्देश दिया गया है । निर्देशों के पालन में आज थाना, चौकी प्रभारीगण अपने स्टाफ के साथ थानाक्षेत्र के वृद्धजनों का कुशलक्षेम जानने पहुंचे । उनसे उनकी समस्याओं तथा विशेषकर वैक्सीनेशन के संबंध में चर्चा किये । कई वृद्धजन वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम में थे, जिन्हें अफवाहों और सत्यता के बारे में बतलाया गया, साथ ही उनके वैक्सीनेशन का प्रबंध प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है ।
[metaslider id="347522"]