फर्जीवाड़ा करने वाला चॉइस सेंटर का संचालक गिरफ्तार

रायपुर 21 दिसम्बर (वेदांत समाचार)।  मामला तब सामने आया जब तेलीबांधा रायपुर की साक्षी खरे नामक प्रभारी प्राचार्य (जिन्हें व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित सहा ग्रेड 3 डाटा एंट्री ऑपरेटर की परीक्षा हेतु केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था) ने एक लिखित शिकायत पेश किया कि आयोजित “सहायक ग्रेड -3 डाटा एन्ट्री आपरेटर परीक्षा” में AGDO21 मे रोल नंबर 25270236 पर किसी दुसरे अभ्यर्थी के द्वारा परीक्षा दिलाया जा रहा था जिसकी जानकारी होने पर कार्यवाही हेतु शिकायत पेश किया गया।

इस शिकायत की जांच करने पर जो फर्जीवाडा सामने आया वो हैरान करने वाला था। परीक्षा केन्द्र के अधिकारियो तथा जिस च्वाईस सेंटर से उक्त एडमिट कार्ड निकाला गया था उसके संचालक की जांच में पाया गया कि साई कम्प्युटर च्वाईस सेंटर खुज्जी जिला राजनांदगांव के संचालक नीलेश देवांगन ने परीक्षार्थी चन्द्रकांत यादव के एडमिट कार्ड को अपने सिस्टम के डेस्क टाप मे सुरक्षित रखा था। जिसकी जानकारी चन्द्रकांत यादव को भी नहीं थी। इस बात का फायदा उठा कर आरोपी द्वारा एडिटींग (फर्जीवाडा) कर एक अन्य अभ्यर्थी वीणा साहू का नाम एवं अन्य जानकारी को एडिट कर फर्जी एडमिट कार्ड तैयार किया।