जिले की ग्राम पंचायतों को बनाया जाएगा गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव्ह मॉडल ग्राम पंचायत

जांजगीर-चांपा 20 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों को गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव्ह मॉडल ग्राम पंचायत कार्यक्रम के तहत ग्राम रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें नागरिक सूचना पटल निर्माण, वर्क फाइल संधारण, सात पंजी संधारण एवं जॉब कार्ड अद्यतीकरण के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। कार्यक्रम का क्रियान्वयन 20 दिसम्बर से 5 जनवरी 2022 तक किया जाएगा।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि राज्य कार्यालय के निर्देश पर पहले चरण में वर्ष 2019-20 में 3 ग्राम पंचायतों एवं द्वितीय चरण में 2020-21 में 3 ग्राम पंचायतों को मॉडल ग्राम पंचायत बनाया गया। इसके बाद अब वित्तीय वर्ष 2021-22 में तीसरे चरण में जिले की सभी शेष ग्राम पंचायतों को कार्यक्रम के तहत मॉडल बनाया जाएगा। ग्राम पंचायतों में 20 दिसम्बर से 5 जनवरी 2022 तक छह चरणों में इसका क्रियान्वयन किया जाएगा। कार्यक्रम के क्रियान्वयन को लेकर जिपं पंचायत सीईओ ने सभी जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं महात्मा गांधी नरेगा कार्यक्रम अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों के साथ मास्क पहनने, सेनिटाइजर करने के निर्देश दिए है।

चरणबद्ध होगा क्रियान्वयन

गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव्ह मॉडल ग्राम पंचायत कार्यक्रम का क्रियान्वयन 6 चरणों में पूर्ण किया जाएगा। जिसमें पहले चरण में फेस 1 एवं फेस 2 में चयनित मॉडल पंचायतों को रिसोर्स ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक पंचायत सचिव का चयन मास्टर ट्रेनर के रूप में किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम अधिकारी एवं तकनीकी सहायक भी मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण देंगे। दूसरे चरण में प्रथम एवं द्वितीय चरण में शामिल पंचायतों को छोड़कर शेष सभी पंचायतों के रोजगार सहायक एवं सचिव का जिनको प्रशिक्षण दिया जाना है

उनका क्लस्टर बनाया जाएगा। इसके बाद तीसरे चरण में चयनित पंचायतों के रोजगार सहायक एवं सचिव को चारों गतिविधियों का दो-दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद चौथे चरण में पूर्ण हुए निर्माण कार्यों की वर्क फाइल तैयार एवं सातों रजिस्टरों को अद्यतीकरण करेंगे। पांचवे चरण में जिला स्तर से नोडल अधिकारी, जनपद पंचायत कार्यक्रम अधिकारी, संबंधित तकनीकी सहायक या उप अभियंता के माध्यम से गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव्ह के क्रियान्वयन की मॉनीटरिंग करेंगे। इस दौरान नागरिक सूचना पटल सही बने हैं या नहीं इसकी जानकारी भी लेंगे। छठवें चरण में जिला पंचायत स्तर पर इसकी समीक्षा की जाएगी। जिसमें प्रत्येक जनपद पंचायत से कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रत्येक क्लस्टर के किसी एक पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक या पंचायत सचिव सम्मिलित होंगे।