ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं तेलुगु अभिनेत्री हमसा नंदिनी, इमोशनल पोस्ट शेयर कर बोलीं- इस बीमारी के चलते 18 साल पहले मां को खोया…

तेलुगु अभिनेत्री हमसा नंदिनी (Hamsa Nandini) ने ये खुलासा किया है कि आखिर वह पिछले काफी समय से सोशल मीडिया से दूर क्यों थीं. हमसा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने यह खुलासा किया कि वह ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज ग्रैंड 3 से गुजर रही हैं और वह इसके लिए कीमोथैरेपी ले रही हैं. वह फिलहाल 9 सेशन कीमोथैरेपी के ले चुकी हैं और अभी 7 कीमोथैरेपी सेशन लेना बाकी है.

चार महीने पहले हमसा को अपने ब्रेस्ट पर एक छोटी सी गांठ डिटेक्ट हुई थी. यह देखकर वह डर गई थीं. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. हालांकि, हमसा इससे डरी नहीं और उन्होंने चार महीने के बाद अपने फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है.

चार महीने पहले हमसा को अपने ब्रेस्ट पर एक छोटी सी गांठ डिटेक्ट हुई थी. यह देखकर वह डर गई थीं. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. हालांकि, हमसा इससे डरी नहीं और उन्होंने चार महीने के बाद अपने फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है.

हमसा ने अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा है कि उनके एक ब्रेस्ट में कैंसर है, जिसके चलते उनकी दूसरी ब्रेस्ट और ओवेरियन में कैंसर होने के भी चांसेज हैं. इस रिस्क को कम करने के लिए उन्हें एक सर्जरी से गुजरना होगा. इससे पहले वह कैंसर पर अपनी जीत का दावा नहीं कर सकतीं.

हमसा ने अपने इमोशनल पोस्ट में लिखा है कि उनके एक ब्रेस्ट में कैंसर है, जिसके चलते उनकी दूसरी ब्रेस्ट और ओवेरियन में कैंसर होने के भी चांसेज हैं. इस रिस्क को कम करने के लिए उन्हें एक सर्जरी से गुजरना होगा. इससे पहले वह कैंसर पर अपनी जीत का दावा नहीं कर सकतीं.

इसके साथ ही हमसा ने बताया कि उनका कैंसर जेनेटिक है, क्योंकि 18 साल पहले कैंसर के चलते उन्होंने अपनी मां को भी खो दिया था.

इसके साथ ही हमसा ने बताया कि उनका कैंसर जेनेटिक है, क्योंकि 18 साल पहले कैंसर के चलते उन्होंने अपनी मां को भी खो दिया था.

हमसा ने एक स्ट्रॉन्ग मैसेज देते हुए कहा है कि वह स्क्रीन पर और भी बेहतर और मजबूती के साथ लौटेंगी. वह अपनी कहानी हर किसी के साथ साझा करेंगी, ताकि लोगों को शिक्षित और प्रेरित करने में मदद कर सकें.

हमसा ने एक स्ट्रॉन्ग मैसेज देते हुए कहा है कि वह स्क्रीन पर और भी बेहतर और मजबूती के साथ लौटेंगी. वह अपनी कहानी हर किसी के साथ साझा करेंगी, ताकि लोगों को शिक्षित और प्रेरित करने में मदद कर सकें.

हमसा ने ये भी कहा क वह हंसते हुए अपनी कैंसर की जंग को लड़ेंगी और इसे जीत कर दिखाएंगी.

हमसा ने ये भी कहा क वह हंसते हुए अपनी कैंसर की जंग को लड़ेंगी और इसे जीत कर दिखाएंगी.