ओमीक्रॉन को लेकर दहशत बढ़ी, 24 घंटे में मिले 902 नए कोविड पॉजिटिव…

ओमीक्रॉन का संकट बढ़ रहा है, लेकिन कोरोना से ध्यान हटाना भी घातक हो सकता है. महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के 6 और नए मामले सामने आए हैं. इससे राज्य में ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है. लेकिन कोरोना के नए केस में अचानक उछाल आया है. महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 902 नए केस सामने आए हैं. 767 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए हैं. राज्य में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या फिलहाल 7 हजार 068 है. इनका उपचार शुरू है.  एक दिन में 9 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.

इससे यह तो स्पष्ट होता है कि कोरोना के केस फिर से बढ़ रहे हैं लेकिन राहत की बात यह है कि मृत्यु संख्या पहले से घटी है और ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

महाराष्ट्र में अब तक कोरोना की स्थिति

राज्य में आज तक कुल 64 लाख 97 हजार 500 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इस तरह राज्य में कोरोना रिकवरी रेट फिलहाल 97.71 फीसदी है. आज तक जांच किए गए 6 करोड़ 76 लाख 84 हजार 674  लोगों में से 66 लाख 49 हजार 596 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. यानी टेस्ट किए गए लोगों में से कुल 9.82 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए. फिलहाल राज्य में 72 हजार 982 व्यक्ति होम क्वारंटाइन हैं. 898 व्यक्ति इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन हैं. इस तरह से राज्य में अब तक कोरोना से हुई मौतों की संख्या 1 लाख 41 हजार 348 है.

मुंबई में कोरोना की स्थिति

मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र की अलग से बात करें तो एक दिन में 321 नए केस सामने आए हैं. मुंबई में कोरोना संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 7 लाख 67 हजार 050 है. साथ ही पिछले चौबीस घंटों में दो लोगों की मौत हुई है. मुंबई में अब तक कोरोना से 16 हजार 365 लोगों की मौत हो चुकी है.

मुंबई से सटे ठाणे में कोरोना की स्थिति

मुंबई से सटे ठाणे जिले की बात करें तो एक दिन में 104 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इनमें ठाणे में 12, ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र से जुड़े इलाकों में 29 नए केस सामने आए हैं. नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में 38, कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में 14 और उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में 5, भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका क्षेत्र में 0, मीरा-भाईंदर महानगरपालिका क्षेत्र में 6 नए केस सामने आए हैं

इसी तरह पालघर में पिछले चौबीस घंटों में 53 नए केस सामने आए हैं. वसई-विरार महानगरपालिका क्षेत्र में 21, रायगढ़ में 8 और पनवेल महानगरपालिका क्षेत्र में 15 नए केस सामने आए हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]