ग्रामीण संसाधनों की विशेषताओं, आवश्यकताओं समस्याओं को समझकर कार्य करना बेहद जरूरी – आचार्य अरुण दिवाकर

कोरबा 19 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। गांव के संसाधन की विशेषताओं, आवश्यकताएं तथा समस्याओं को जानना व समझना आज के युवाओं की प्राथमिकता होनी चाहिए कृषि व ग्रामीण विकास की आवश्यकताओं की समझ तथा इनकी बारीकी से अध्ययन इन शिविरों के माध्यम से हो  क्योंकि ग्राम के विकास से ही देश में ही समृद्धि लाई जा सकती है। उक्त उद्गार कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा की   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पाली में  आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने कही।कटघोरा विकासखंड का ग्राम पाली राजभवन छत्तीसगढ़ के निर्देश पर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा चयनित  गोदग्राम  ही है जहां कमला नेहरू महाविद्यालय की ओर से सतत रूप से बाल शिक्षा, बाल अधिकारों का संरक्षण, कोरोना जागरूकता, महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान, प्लास्टिक व  नशा मुक्ति,  ग्राम वासियों के स्वास्थ्य व फिटनेस के लिए  कार्य किए जा रहे हैं।                                   

सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने जंगल के रूप में परिणित हो चुके पाली के प्राथमिक विद्यालय परिसर की सफाई कर सुंदर बनाने का कार्य किया।  राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक वाय के तिवारी व कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने परिसर में गांधी औषधि उद्यान का निर्माण किया तथा ग्रामवासियों के घरों की दिवारो पर 100 से अधिक नारों का लेखन किया। विशेष शिविर में पधारे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के सम्मानीय कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी,  शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के प्राध्यापक डॉ प्रभात पांडेय, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय रासेयो प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने घृतकुमारी, हर्रा, बहेरा, आंवला, पत्थरचट्टा, गिलोय, शुगर फ्री आदि 14 प्रजातियों  के पौधों का रोपण कर औषधीय  उद्यान की शुरुआत की। 

स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ने शिविर में स्वयंसेवकों का उत्साह व कार्यों को देखकर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास एक बहुआयामी कार्य है जिसे सरकारी योजनाओं के साथ ही आम लोगों को जानकारी देकर व प्रेरित कर पूरा किया जा सकता है।  स्वयंसेवकों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर, शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय के प्राध्यापक आई के कौशिक ने भी संबोधित किया।

शिविर प्रतिवेदन का किया विमोचन


 विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ए डी एन वाजपेयी व अतिथियों ने सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान किए गए विविध कार्यों के प्रतिवेदन का विमोचन किया जिसका संकलन एवं संयोजन रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में वरिष्ठ स्वयंसेवक शनिदेव खूंटे,  जयप्रकाश पटेल, छत्रपाल सोनवानी, योगेश रत्नाकर आदि स्वयंसेवकों द्वारा किया गया।  अतिथियों ने शाश्वत शर्मा,
 यदुनंदन सिंह, तिलेश्वर प्रसाद आदि स्वयंसेवकों के द्वारा लिखित शिविर समाचार के  पांचवी अंक का विमोचन किया। विशेष शिविर के दौरान जिला चिकित्सालय कोरबा के सहयोग से ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के 98 बच्चों के रक्त समूह की जांच कर उन्हें आई कार्ड वितरित किया तथा ग्राम विकास की दिशा  में जिम्मेदारी से  कार्य कर रहे सक्रिय महिला सदस्यों का सम्मान भी शिविरार्थियों के द्वारा किया गया।    महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय राष्ट्रीय सेवा योजना एल्युमिनी के अध्यक्ष राजकुमार चंद्रा तथा सदस्य रामलाल उराव के नेतृत्व में नशा मुक्ति, सुपोषण व मतदाता जागरूकता, फिट इंडिया, प्लास्टिक मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि अभियानों से ग्राम वासियों को जोड़ने हेतु वृहद रैली का आयोजन किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम वासियों को प्रेरित कर ग्राम विकास की  मुख्यधारा से जोड़ने व ग्राम संपर्क के दौरान संवाद स्थापित कर उन्हें प्रेरित करने का कार्य किया। 

  
सरपंच से मिलकर अभिभूत हुए  कुलपति

 
ग्राम पाली के सरपंच श्रीमती कमला बाई कंवर से मिलकर अभिभूत हुए तथा गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2021 में शामिल रही छात्रा स्वयंसेवक कुमारी भावना जायसवाल को विश्वविद्यालय आने का न्योता दिया। शिविर के आयोजन ग्राम के सरपंच श्रीमती कमला बाई कंवर,  उपसरपंच चंदन राम यादव, पंच इंद्रपाल सिंह कंवर, अजत राम यादव, प्राथमिक शाला विकास समिति के संरक्षक दिलहरण सारथी, विधायक प्रतिनिधि मीनेश पुरी गोस्वामी, अधिवक्ता विनोद यादव, आगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लीला बाई यादव,  करण सारथी, मितानिन सुनीता यादव,  शशि यादव, रामदयाल यादव, अनिल यादव, रामप्रसाद यादव आदि ग्रामवासियों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। 

विशेष शिविर के संचालन में शिविर नायक जय प्रकाश पटेल,  शिविर नायिका भारती जायसवाल, वरिष्ठ स्वयंसेवक शनिदेव खूटे, शिवम श्रीवास, चंद्रसेन खूटे, राजेंद्र यादव, शास्वत शर्मा, कन्हैया पटेल, राम शंकर पटेल, अंकित सिंह बनाफर, अनुष्का शुक्ला, स्वाति राठौर  पूजा गुप्ता, रिंकी पटेल, भगवती पटेल, गंगाधर विंध्यराज, प्रियंका यादव, आकांक्षा यादव, नायसा सारथी, सुस्मिता यादव आदि स्वयंसेवकों का सक्रिय भूमिका रही।