ऑफिस में काम करने वाला साथी निकला महिला का भाई, DNA टेस्ट ने खोल दिए परिवार के कई राज़!

अक्सर हमारी जिंदगी में ऐसा कुछ हो जाता है जिसके बारे में हम सोच भी नहीं सकते. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण अमेरिका की रहने वाली एक 51 साल की महिला है जिसे डीएनए टेस्ट (51 year old woman DNA Test) के जरिए एक के बाद एक अपना बिखरा हुआ परिवार (Woman Found Lost Family Through DNA Test) मिलता गया. इन दिनों इस महिला की कहानी इंटरनेट पर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है.

एरिजोना के फीनिक्स (Phoenix, Arizona) में रहने वाली सैंडी सैंड्रिक (Sandi Sandrik) अस्पताल में नर्स का काम करती हैं और उनके 55 साल के पति केन (Ken) वेयरहाउस ड्राइवर हैं. द सन वेबसाइट से बात करते हुए सैंडी ने अपने जिंदगी से जुड़ी हैरान करने वाली कहानी सुनाई. सैंडी ने बताया कि जब वो 11 साल की थीं तब उन्हें पता चला कि वो गोद ली हुई हैं. उनके माता-पिता ने बताया कि उनकी असली मां, गोद लेने वाले पिता की दूर की रिश्तेदार हैं. यूं तो ये बात सैंडी के लिए काफी शॉकिंग थी मगर वो अपने माता-पिता से बहुत प्यार करती थीं इसलिए उन्होंने हमेशा उन्हें ही अपना असली मां-बाप माना.

DNA टेस्ट से मिली पिता की फेसबुक प्रोफाइल


सैंडी ने बताया कि केन से शादी के बाद उनके तीन बच्चे भी हुए. कुछ साल पहले जब उनके माता-पिता की मौत हो गई तो उनकी असली मां ने उनका नंबर अरेंज कर उन्हें फोन किया और बताया कि सैंडी की एक सौतेली बहन भी है. मां ने गैरी नाम के एक शख्स से रिलेशनशिप में थीं मगर वो शख्स प्रेग्नेंसी का पता लगने के बाद छोड़कर चला गया. इस बीच सैंडी ने बताया कि उनके बच्चों ने उनसे डीएनए टेस्ट (DNA Test) कराने की जिद की जिससे वो गैरी से भी मिल सकें. उसी डीएनए टेस्ट के जरिए काफी मुश्किल से सैंडी को गैरी की फेसबुक प्रोफाइल (Woman Found Biological Father’s Facebook Profile) मिल गई जिसे वो अक्सर देखती रहती थीं मगर उनके मैसेज का जवाब उन्हें नहीं मिला था.

महिला ने खोज निकाला अपना सौतेला भाई


एक दिन सैंडी फेसबुक प्रोफाइल देख रही थीं जब उन्हें गैरी की फ्रेंड लिस्ट में उनके ही अस्पताल का एक पुरुष नर्स एलेन दिख गया. जब सैंडी ने एलेन से गैरी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वो उनका बेटा है. ये सुनकर सैंडी के पैरों तले जमीन खिसक गई. दोनों ने एक दूसरे को गले लगा लिया और तब एलेन ने बताया कि उसके तीन साल के होने के बाद गैरी उसकी मां को छोड़कर चला गया था. तब उसने सैंडी की असली मां से प्यार कर लिया. गैरी ने भले ही सैंडी को अपनाने से इनकार कर दिया हो मगर सैंडी के अनुसार उनके और एलेन के रिश्ते काफी मजबूत हो गए हैं और अब एलेन और उनकी पत्नी दोनों ही सैंडी और उनके परिवार से मिलती रहती हैं.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]