BREAKING : आधी रात छात्रावास से भागी पहाड़ी कोरवा बालिकाएं, छात्रावास अधीक्षिका पर लगाया गंभीर आरोप

जशपुर 19 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। देश की संरक्षित जनजाति और राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाने वाली पहाड़ी कोरवा की छात्राओं को मानसिक प्रताड़ना दिए जाने का मामला जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड से सामने आया है। पत्ताकेला आदिवासी छात्रावास की अधीक्षिका पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाया है और तंग आकर चार छात्राएं भागकर अपने घर आ पहुंची हैं। इस गंभीर मामले में सहायक आयुक्त ने जांच के निर्देश दिए जाने की बात कही है।

छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पहाड़ी कोरवाओं को देशभर में संरक्षित जनजाति माना गया है। राष्ट्रपति के इन दत्तक पुत्रों को संरक्षित रखने के लिए विभिन्न योजनाएं भी संचालित की जाती है, लेकिन आदिवासी बाहुल्य राज्य छत्तीसगढ़ में ही इस जनजाति की बालिकाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड से सामने आया है, जहां पर पर मानसिक प्रताड़ना की शिकार बालिकाएं छात्रावास से भागकर अपने घर आ पहुंची हैं।

छात्राओं के मुताबिक आदिवासी छात्रावास की अधीक्षिका पर गंभीर आरोप है। छात्राओं का कहना है कि तेल—साबुन जैसी बुनियादी जरुरतों के लिए अधीक्षिका उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करती है। वहीं उन पर चोरी का आरोप भी लगाया जाता है।

इस मामले को लेकर छात्राओं के परिजनों ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त बीके राजपूत से शिकायत की हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए सहायक आयुक्त ने जांच के निर्देश दिए जाने की बात कही है।

छात्रावास से आधी रात यदि बच्चों को भागना पड़ा, रात दो बजे वे अपने घर पहुंची, इससे यह समझा जा सकता है कि बालिकाएं किस कदर प्रताड़ित हो रहीं थी। गनीमत है कि बालिकाएं सुरक्षित अपने घर पहुंच गईं, लेकिन अनहोनी की शिकार हो जाती, तो जिम्मेदार कौन होता, यह अपने आप में बड़ा सवाल है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]