जीपीएम 18 दिसम्बर (वेदांत समाचार) जीपीएम पुलिस ने अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए 14लीटर शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार किया है। जिस पर गौरेला पुलिस ने
अप.क्र.464/202 कायम कर धारा-34(2),59(क)आब.एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.12.21 को उपनिरीक्षक पीएस खुंटिया हमराह सउनि चंदन सिंह ,प्रधान आरक्षक अरूण तिर्की,आर क्रं. 54,114 के टाउन भ्रमण अपराध विवेचना पर ग्राम डुमरिया में था कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम डुमरिया का गणेश सोनवानी कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने घर में रखा है। सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के गणेश सोनवानी के घर के पास ग्राम डुमरिया गये जो गणेश सोनवानी अपने घर के पास मिला जिससे पूछताछ करने पर कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने रखा हूँ कहकर अपने घर से 3 सफेद रंग के प्लास्टिक् जरेकेन 5-5 लीटरक्षमतावाली में दो जरिकेन में 5-5 लीटर एवं एक जरिकेन में 4 लीटर कुल 14 लीटर कच्ची महुआ शराब को पेश किया जो गणेश सोनवानी को कच्ची महुआ शराब बनाकर रखने, बिक्री करने का लायसेंस पेश करने धारा 91 जा0फौ0की नोटिस दी गई जो
इसके द्वारा कोई लायसेंस नही होना लिखित में दिया है जो उपरोक्त कुल 14 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1400 रूपये का गवाह के समक्ष मौके पर दिनांक 17.12.21 के 19.00 बजे विधिवत जप्त कर शीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
नाम आरोपी– गणेश सोनवानी पिता ध्यान सिंह जाति भरिया उम्र 24 वर्ष साकिन डूमरिहा थाना गौरेला जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही छ.ग.।
[metaslider id="347522"]