गाँवों में तैयार उत्पादों को शहरों के मार्केट से जोड़ने की नई पहल, जिला मुख्यालय में शीघ्र खुलेगा सी-मार्ट

0 कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने स्थल निरीक्षण कर आवश्यक तैयारी के दिये निर्देश,

जांजगीर-चांपा, 17 दिसंबर, (वेदांत समाचार)। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने राज्य सरकार की योजना के तहत नगर पालिका जांजगीर-नैला में सी-मार्ट प्रारंभ करने के लिए स्टेट बैंक के समीप पुराना जनपद कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने भवन की मरम्मत और अन्य आवश्यक तैयारी के लिए जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के तेज़ी से विकास के लिये गाँवों में तैयार उत्पादों को शहरों के मार्केट से जोड़ने की नई पहल करते हुए शहरों में आधुनिक शोरूम की तरह सी-मार्ट स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों, शिल्पियों, बुनकरों, दस्तकारों, कुम्भकारों एवं अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का समुचित मूल्य सुनिश्चित करने हेतु इनकी व्यावसायिक ढंग से मार्केटिंग के लिये शहरों में आधुनिक शोरूम की तरह सी-मार्ट स्थापित किया जा रहा है।