करियर में इंस्टेंट ग्रोथ के लिए वास्तु के इन नियमों का रोजाना करें पालन

कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से गुजर रहा है। इस वजह से बड़ी तादात में निजी कंपनियों में काम करने वाले लोगों की नौकरी चली गई। वहीं, कारोबार पर भी व्यापक असर पड़ा है। अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है। लोग काम पर लौट रहे हैं। हालांकि, कई लोग करियर ग्रोथ को लेकर चिंतित हैं कि कब वे अपने करियर को नया आयाम दे पाएंगे ? अगर आप भी अपने करियर ग्रोथ को लेकर टेंशंन में हैं, तो ऑफिस में इन वास्तु नियमों का जरूर पालन करें-

-ऑफिस में दिशा का विशेष महत्व होता है। जब आप ऑफिस में कार्य करते हैं, तो दिशा का ध्यान जरूर रखें। वास्तु शास्त्रों की मानें तो दक्षिण-पूर्व में बैठने से करियर को नया आयाम मिलता है। इसके लिए दक्षिण पूर्व दिशा में बैठने की कोशिश करें। एक चीज का ध्यान रखें कि टेबल पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वायर न दिखें।

-वास्तुवक्ता की मानें तो क्रॉस लेग कर ऑफिस में नहीं बैठना चाहिए। इससे करियर में ठहराव आ जाता है। आप कमर को एक सीध में रख ऊंची कुर्सी पर बैठें। अनुशासित होकर काम करने से करियर में उन्नति और प्रगति मिलती है।

-कोरोना काल में अधिकांश लोग वर्क फ्रॉम होम करते हैं। करियर में ग्रोथ के लिए घर पर भी वास्तु नियमों का पालन करें। लिविंग रूम के ठीक सामने वर्क सेंटर न रखें। वर्गाकार या आयताकार टेबल डेस्क पर काम करें। सभी चीजों का सही से इस्तेमाल करें।

-Quartz crystals ऑफिस टेबल पर रखें। इससे नए अवसर मिलते रहते हैं। साथ ही करियर को नया आयाम देने में किस्मत का साथ मिलता है। इसके अलावा, बांस का पौधा रखना भी शुभ होता है। आप कृत्रिम bamboo plant का इस्तेमाल कर सकते हैं।

-विज्ञान की मानें तो पूर्व की दिशा में सिर रखकर सोना करियर के लिए शुभ होता है। इसके लिए पूर्व की दिशा में सिर रखकर सोएं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]