आदर्श एकलव्य विद्यालय छुरा के प्राचार्य को पालकों ने की हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद। आदर्श एकलव्य विद्यालय गरियाबंद के प्राचार्य पीके जाटवर को हटाने एवं नव निर्माण भवन छुरा में कक्षा संचालित करने के लिए पालको ने कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।

विकासखंड छुरा में आदर्श एकलव्य विद्यालय भवन निर्मित हुआ है जिसमें अतिशीघ्र कक्षा संचालन किया जाए साथ ही एकलव्य विद्यालय के पीके जाटवर प्राचार्य को वहां से स्थानांतरण किया जाए क्योंकि प्राचार्य का व्यवहार कुशल नहीं होने के साथ-साथ हॉस्टल के अधीक्षक के प्रभार में भी है जो वहां ना रहकर गरियाबंद में निवास करते हैं और बच्चों को चपरासी के संरक्षण में छोड़ देते हैं जो अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण बच्चों को सही समय पर अच्छा भोजन व पानी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाता यह घोर अनुशासनहीनता है।

इसकी शिकायत पूर्व में भी जिलाधीश को किया गया जिसका निराकरण आज प्रयत्न नहीं हुआ है नाराज पालकों ने आदिवासी विकास परिषद भवन मजरकट्टा में बैठक रखा जिसमें सहायक आयुक्त सुखदेवे बैठक में उपस्थित होकर पालको का समस्या सुना एक सप्ताह के अंदर निराकरण की आश्वासन दिए हैं।