एडिलेड में डेविड वॉर्नर ने जीता हर किसी का दिल, शतक चूकने की निराशा के बीच एक फैन का बनाया दिन

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले महीने ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. विश्व कप से पहले खराब फॉर्म से गुजर रहे वॉर्नर ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. वॉर्नर ने इसी लय को एशेज सीरीज में भी बरकरार रखा है और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में दो शानदार पारी खेली हैं. हालांकि, इन दोनों टेस्ट में ही वह शतक से चूक गए. ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 94 रन बनाने वाले वॉर्नर ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 95 रन बनाए. लगातार दूसरी पारी में शतक से चूकने की निराशा के बावजूद वॉर्नर ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया.

गुरुवार 16 दिसंबर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ. इस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और पहले ही दिन डेविड वॉर्नर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. वॉर्नर ने ब्रिसबेन टेस्ट की लय को जारी रखते हुए एक बार फिर इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब थकाया. पसली की चोट के बावजूद दर्द के साथ खेल रहे वॉर्नर ने एक और अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन शतक के करीब आकर आउट हो गए. उन्हें 95 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने कैच आउट किया.

निराश वॉर्नर ने बनाया नन्हें फैन का दिन

वॉर्नर के आउट होने से इंग्लैंड के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल छा गया, तो वॉर्नर समेत स्टेडियम में मौजूद सभी ऑस्ट्रेलियाई फैंस में निराशा छा गई. लगातार दूसरी बार शतक से चूकने का दुख और झल्लाहट वॉर्नर के चेहरे पर साफ दिखी. पवेलियन लौटते हुए वॉर्नर अपना दुख जाहिर कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने एक फैन का दिन बना दिया और साथ ही हर किसी का दिल भी जीत लिया.

वापस लौटते हुए वॉर्नर ने जैसे ही मैदान की बाउंड्री पार की, तो वहां दर्शकों में बैठे एक छोटे फैन की ओर उन्होंने अपने बैटिंग ग्लव्स उछाल दिए. दिग्गज बल्लेबाज के ग्लव्स पाकर ये छोटा फैन बेहद खुश और उत्साहित नजर आया. इस वीडियो में आप भी उस फैन की खुशी देख सकते हैं.

वॉर्नर-लाबुशेन की साझेदारी

खैर, वॉर्नर के लिए निजी तौर पर भले ही शानदार पारी का अंत निराशाजनक हुआ, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को दमदार स्थिति में पहुंचाने में मदद की. ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 4 रन पर ही मार्कस हैरिस के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था. फिर वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर धैर्य भरी बल्लेबाजी से पारी को उबारा और संवारा. वॉर्नर की संभली हुई बल्लेबाजी का उदाहरण इसी बात से मिलता है कि उन्होंने अपनी पहली 35 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाए थे. वॉर्नर और लाबुशेन के बीच 172 रन की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 221 रन बनाए.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]