● ओडिसा के सुन्दरगढ़, बरगढ़, नुवापाड़ा, झारसुगुड़ा, तथा महासमुंद, जशपुर एसपी जुडे वर्चुअल मीटिंग पर ।
● गांजा एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने आपसी समन्वय पर चर्चा।
● मीटिंग में मादक पदार्थों के साथ अवैध धान रोकने व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दु रहे शामिल।
रायगढ़ 15 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के निर्देशन पर आज दिनांक 15.12.2021 को पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना द्वारा ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा से लगे जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया ।
एसपी अभिषेक मीना की पहल पर मीटिंग में ओड़िसा के सुन्दरगढ़, बरगढ़, नुवापाड़ा, झारसुगुड़ा, महासमुंद एवं जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ऑनलाइन जुड़े ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा डीजीपी महोदय द्वारा मीटिंग आहूत करने के उद्देश्य को बताते हुए चर्चा प्रारंभ किया गया । मीटिंग में प्रमुखत: ओडिशा से आने वाले अवैध गांजे पर रोक लगाने तथा आपसी समन्वय बनाने को लेकर चर्चा किया गया ।
मीटिंग पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा सभी जिलों में पृथक से नोडल अधिकारी की नियुक्ति, प्रमुख चेक पोस्ट/बेरियर पर वाहनों की संयुक्त रूप से जांच तथा गांजे के अवैध कारोबार में लगे आरोपियों की पतासाजी, महत्वपूर्ण सूचनाओं के शीघ्र अदान-प्रदान, गंभीर मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी में एक दूसरे जिलों के स्टाफ का सहयोग करने आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा किया गया । मीटिंग में कई और महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर पुलिस अधीक्षकों के सुझाव आये जिस पर सभी की सहमति बनी तथा भविष्य में अन्य एजेसियों को भी अवैध मादक पदार्थों को रोकने शामिल किये जाने की बात पर चर्चा किये । पुलिस अधीक्षक श्री मीना द्वारा वर्तमान में प्रदेश में हो रही धान खरीदी पर ओड़िशा से आने वाले अवैध धान के आवक पर रोक लगाने ओडिशा पुलिस से भी कार्यवाही करने का आग्रह किया गया । मीटिंग में एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री लखन पटले तथा सीएसपी रायगढ़ श्री योगेश कुमार पटेल सम्मिलित रहे ।
[metaslider id="347522"]