राज्य सरकार के सफलतम तीन साल: नगर निगम कार्यालय परिसर में लगेगी विकास प्रदर्शनी

0 महापौर राजकिशोर प्रसाद करेंगे शुभारंभ


कोरबा 15 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। / राज्य सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी का आयोजन जिला नगर निगम कार्यालय साकेत परिसर में 17 एवं 18 दिसंबर को किया जा रहा है। कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद प्रदर्शनी का शुभारंभ 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे करेंगे।


जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी में राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। प्रदर्शनी में बिजली बिल हाफ योजना, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी न्याय योजना, नरवा-गरवा-घुरूवा-बाड़ी कार्यक्रम, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, हाट बाजार क्लीनिक, सुपोषण अभियान, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश-हिन्दी मीडियम स्कूल, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मिशन बिहान, वन अधिकार मान्यता पत्र वितरण, उद्यानिकी सहित विभिन्न योजनाओं पर आधारित उपलब्धियों को आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पांपलेट और लघु पुस्तिकाओं का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा। प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक खुली रहेगी।