आयुष्मान कार्ड व स्वास्थ्य परीक्षण करने शिविर का आयोजन

लखनपुर 15 दिसम्बर (वेदांत समाचार)। विकासखंड के आदिवासी बाहुलय क्षेत्र के ग्राम लबजी में स्वास्थ्य अमले ने 13 दिसंबर को विशेष आरक्षित कुरवा पंडो जनजाति परिवार का हेल्थ कार्ड बनाने व स्वास्थ्य परीक्षण करने शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में विशेष पिछड़ी जनजाति कोरवा पंडो जनजाति परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाया गया तथा स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए निशुल्क दवा का वितरण किया गया। शिविर में 36 कोरवा पंडो जनजाति परिवार का आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य अमले बनाया।

वही 13 लोगों का हीमोग्लोबिन जांच किया गया, जिसमें कोरवा पंडो जनजाति के गर्भवती महिला व सामान्य महिला का 7 ग्राम से कम हिमोग्लोबिन होने पर हायर सेंटर में जाकर जांच कराने की सलाह दी गई। साथ ही 26 लोगों का मलेरिया जांच 18 लोगों का बीपी शुगर सहित अन्य रोगों की जांच की गई। 36 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। शिविर में डॉ यूके साहू लैब टेक्नीशियन सत्यनारायण साहू महिला स्वास्थ्य कर्मी जेसीनता किंडो ललिता कंप्यूटर ऑपरेटर सुमेश्वर सावन पांडे वाहन चालक मनोज ट्रेसर सोयाबली सहित स्वास्थ्य अमला की टीम मौजूद थे।