Ashes 2021: IPL के करोड़पति खिलाड़ी की ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री, दूसरे टेस्ट में इस दिग्गज की लेगा जगह…

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच एशेज सीरीज-2021 (Ashes Series-2021) का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से एडिलेड में शुरू हो रहा है. इस मैच से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) को टीम में जगह नहीं मिली जिसका कारण उनकी चोट है. उनकी जगह झाए रिचर्डसन (Jhye Richardson) को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मैच की पूर्व संध्या पर अंतिम एकादश घोषित की जिसमें सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को भी शामिल किया गया है जो पसलियों में चोट से परेशान थे.

हेजलवुड को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोट लगी थी. दूसरी पारी में उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी. चौथे दिन उन्हें परेशानी हुई थी और वह काफी समय तक गेंदबाजी से दूर रहे थे. पांचवें दिन उन्होंने हालांकि गेंदबाजी की थी हेजलवुड के चोटिल होने के बाद उनका स्थान लेने के लिए रिचर्डसन और माइकल नेसर के बीच मुकाबला था. नेसर का हालांकि टेस्ट पदार्पण का इंतजार बढ़ गया. रिचर्डसन ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने दोनों मैच 2019 के शुरू में खेले थे जिनमें उन्होंने छह विकेट लिए थे. उन्होंने शैफील्ड शील्ड में इस सत्र में 13.43 की औसत से 23 विकेट लिए हैं जिससे वह टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहे.

ख्वाजा का इंतजार बढ़ा

पहले टेस्ट मैच में जब ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू हुई थी तो मार्कस हैरिस के साथ डेविड वॉर्नर की जगह एलेक्स कैरी बल्लेबाजी करने उतरे थे क्योंकि वॉर्नर को तकलीफ थी. उन्हें बल्लेबाजी करते समय कई बार पसलियों में गेंद लगी थी. फिल्डिंग करते समय में भी बेन स्टोक्स का एक शॉट उनको लगा था. इसी कारण वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे. मैच के बाद कमिंस ने बाएं हाथ के बल्लेबाज के दूसरे टेस्ट से पहले फिट होने की उम्मीद जताई थी और वह फिट होकर अंतिम-11 में चुन लिए गए हैं. उनके आने से हालांकि उस्मान ख्वाजा का खेलने का इंतजार बढ़ गया है. वॉर्नर को टीम में शामिल करने का मतलब है कि उस्मान ख्वाजा का टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार बढ़ गया है. उन्होंने अपना आखिरी मैच 2019 में एशेज सीरीज में ही खेला था. अगर वॉर्नर इस मैच में नहीं खेलते तो ख्वाजा को मौका मिल सकता था.

ऑस्ट्रेलिया (अंतिम एकादश) : डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, झाए रिचर्डसन.