Double XL Video : हुमा कुरैशी और सोनाक्षी दिखाएंगी समाज की बेकार सोच से जूझती प्लस साइज महिलाओं की कहानी…

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) स्टारर बहु-प्रतिक्षित फिल्म ‘डबल एक्सएल’ (Double XL) की घोषणा जबसे हुई है, तबसे दोनों अभिनेत्रियों के फैंस ये जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिए कि आखिर फिल्म का ये अजीबो-गरीब नाम क्यों रखा गया है. चूंकि फिल्म का एक टीजर आज रिलीज कर दिया गया है, तो दर्शकों की /ये उत्सुकता भी कम हो गई है. सोनाक्षी और हुमा के फैंस जिसका इंतजार कर रहे थे, वो अब खत्म हो चुका है. हुमा और सोनाक्षी की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और और जारी किए गए टीजर को देखने के बाद दोनों अभिनेत्रियों के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

इस स्लाइस ऑफ लाईफ सोशल कॉमेडी फिल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म समाज में लंबे समय से चल रहे बॉडी वेट स्टीरियोटाइप पर सवाल उठाती है, जिसे बहुत ही ह्यूमरस अंदाज में दर्शाया गया है. इस फिल्म की शूटिंग लंदन और न्यू दिल्ली में बड़े पैमाने पर पूरी कर ली गई है. डबल एक्सएल की कहानी दो प्लस साइज महिला के ईर्द-गिर्द घूमती है. इनमें से एक उत्तर प्रदेश से है, तो दूसरी नई दिल्ली की चकाचौंध और ग्लैमरस दुनिया से है. वे एक ऐसे समाज से जूझ रही हैं, जहां एक महिला की खूबसूरती और आकर्षण उसके साइज पर निर्भर करती है.

दो प्लस साइज महिलाओं की कहानी है Double XL

इस फिल्म का जो टीजर सामने आया है, वो काफी दिलचस्प दिख रहा है. इसे देखकर लग रहा है कि हुमा और सोनाक्षी अपनी रियल लाइफ को इस फिल्म के जरिए दिखाने की कोशिश कर रही हैं. जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि सोनाक्षी और हुमा दोनों ने ही फिल्मों में आने से पहले अपना काफी हद तक वजन कम किया था.

मुदस्सर अजीज द्वारा कल्पना की गई इस फिल्म में उन्होंने खुद अपने सभी लेखन विभागों को लीड किया है. सोनाक्षी और हुमा, जो अक्सर अपने-अपने ‘साइज़’ के लिए ट्रोल्स का शिकार होती रही हैं, जाहिर तौर पर वे इस फिल्म के लिए पहली और सबसे सही पसंद थीं. डबल एक्सएल में जहीर इकबाल (जो आखिरी बार नोटबुक में देखे गए थे) वो भी हैं और तमिल सिनेमा की युवा सनसनी महत राघवेंद्र इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रख रहे हैं.

यहां देखिए डबल एक्सएल का टीजर

डबल एक्सएल समाज में चल रहे बॉडी शेमिंग जैसी घटिया चीजों को बहुत मजाकियां तरीके से लोगों के सामने लाने का इरादा रखती है. यह फिल्म 2022 की गर्मियों में रिलीज होने के लिए तैयार है.  गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स के इस प्रोजेक्ट को मुदस्सर अजीज और टी-सीरीज फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया जायेगा. इस फिल्म के निर्माता हैं- भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, राजेश बहल और अश्विन वर्दे, साकिब सलीम, हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज. आपको बता दें कि ये हुमा कुरैशी के प्रोडक्शन हाउस के तले बनने वाली पहली फिल्म है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]