ईसीआईएल में टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, करें चेक

ECIL Recruitment 2021: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited, ECIL) में टेक्निकल ऑफिसर (Technical Officer) के पदों पर निकली वैकेंसी की लास्ट डेट नजदीक है। इसके मुताबिक, 21 दिसंबर को इस पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल पर @careers.ecil.co.in लॉगइन करना होगा। आवेदन करते वक्त अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। इस पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 दिसंबर से शुरू हुई थी। 

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 11 दिसंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 21 दिसंबर 2021

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 300 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इस पद के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 30 अधिकतम आयु होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। आधिकारिक सूचना के मुताबिक यह नियुक्तियां इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज डिवीजन (Electronic Manufacturing Services Division ,EMSD), अन्य डिवीजनों और पूरे देश भर में साइटों के लिए लगभग 300 रिक्तियां उपलब्ध हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यह नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर होगी। वहीं उम्मीदवारों को बतौर सैलरी प्रथम वर्ष के लिए 25,000, दूसरे वर्ष के लिए 28,000 रुपये और अनुंबंध के तीसरे साल से 31,000 रुपये सैलरी देनी होगी। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।