Vedant Samachar

Naagin 7: वो 5 टीवी एक्ट्रेस, जो बन सकती हैं एकता कपूर की नई ‘नागिन’

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : ‘नागिन 7’ की कहानी और एक्टर्स को लेकर इस शो के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं. मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, रश्मि देसाई, निया शर्मा और तेजस्वी प्रकाश के बाद अब 7वीं नागिन कौन होगी? ये हर कोई जानना चाहता है. आज बात करेंगे टीवी की दुनिया के उन 5 चेहरों की जो कलर्स टीवी की अगली ‘नागिन’ बन सकती हैं.

एकता कपूर ने अपने लोकप्रिय सुपरनैचुरल ड्रामा ‘नागिन’ के सीजन 7 की तैयारी शुरू कर दी है. अब उन्हें एक ऐसे चेहरे की तलाश है, जो उनकी नागिन की लिगेसी को इस सीजन में भी बरकरार रखे. अगली ‘नागिन’ कौन बनेगी ये जानने के लिए हर कोई उत्सुक है. अब तक इस पॉपुलर किरदार के लिए प्रियंका चाहर चौधरी, रुबीना दिलैक और ईशा मालवीय जैसी कई एक्ट्रेस के नाम सामने आ चुके हैं. लेकिन इन एक्ट्रेस के अलावा भी टीवी की दुनिया में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो नागिन के किरदार निभा सकती हैं. आइए आज हम उन 5 एक्ट्रेसेस के बारे में बात करते हैं , जो एकता कपूर के शो की अगली नागिन बन सकती हैं.

ये भी पढ़ें : जिला जेल जांजगीर में कैदियों ने गंगाजल से किया स्नान, आत्मशुद्धि और आध्यात्मिक उत्थान की अनूठी पहल

भाविका शर्मा
‘मैडम सर’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे दो सुपरहिट शो का हिस्सा रहीं भाविका शर्मा को अब नए और दिलचस्प किरदार की तलाश है. अपने एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीतने वाली भाविका एक शानदार ‘नागिन’ बन सकती हैं.

येशा रूघानी
हाल ही में येशा रूघानी का शो ‘रब से दुआ’ ऑफ एयर हुआ है. इस शो में वो धीरज धूपर के साथ स्क्रीन शेयर कर रही थीं. अपने आखिरी शो के बाद येशा को एक चैलेंजिंग किरदार की तलाश है और उनमें वो सब गुण हैं, जो कलर्स की सफल नागिन में होने चाहिए.

ट्विंकल अरोड़ा
टीवी सीरियल ‘उडारियां’ में अपनी मासूमियत और दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली ट्विंकल अरोड़ा, अगर नागिन के लिए कास्ट हो जाती हैं, तो वो नागिन के किरदार में एक नयापन लेकर आ सकती हैं.

शिवांगी जोशी
एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी हैं. नागिन सीरियल में हम अक्सर नागिन को डांस करते हुए देखते हैं. यानी सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि इस किरदार के लिए डांंस भी जरूरी है. इस लिए डांस और एक्टिंग का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लेकर चलने वाली शिवांगी जोशी इस शो के लिए परफेक्ट नागिन साबित हो सकती हैं.

नीति टेलर
एमटीवी का मशहूर टीवी सीरियल कैसी ये यारियां से अपनी खास पहचान बनाने वाली नीति टेलर भी अच्छी ‘नागिन’ बन सकती हैं. उनकी एक्टिंग स्किल्स और खूबसूरती उन्हें नागिन के किरदार में एक अलग पहचान दिला सकती है.

Share This Article