Vedant Samachar

CG NEWS: लापरवाह एजेंसियों-ठेकेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई : कलेक्टर

Vedant Samachar
1 Min Read

कलेक्टर ने ली निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक

जशपुरनगर,26 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक लेकर विभागवार प्रगतिशील कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्याे में लापरवाही बरतने वाले एजेंसियों एवं ठेकेदारों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया।

ये भी पढ़े: जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ऑपरेशन आघात में डेढ़ करोड़ की शराब जब्त

बैठक के दौरान कलेक्टर ने गृह निर्माण मंडल, जल संसाधन विभाग, सीजीएमएससी, विद्युत विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने विभागीय कार्यों की प्रगति को नियमित रूप से गूगल शीट पर अपडेट करें, ताकि वास्तविक स्थिति की निरंतर निगरानी की जा सके।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त संजय सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article