जशपुर,26 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत एक और बड़ी कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से एक अवैध अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक को जप्त कर लिया गया है, जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये है। इस ट्रक के साथ ही आरोपी ट्रक चालक बलविंदर उर्फ गोलू को भी हिरासत में ले लिया गया है।
इस मामले में जशपुर पुलिस ने दो दिन पहले भी एक बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें पंजाब से बिहार तस्करी कर ले जा रहे डेढ़ करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई थी। इस प्रकार, जशपुर पुलिस ने विगत दो दिनों में अंतरराज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रक सहित 1,574 पेटी में तीन करोड़ रुपये की 14,027 लीटर पंजाब राज्य की अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया है, साथ ही दोनों आरोपी ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान आने वाले तथ्यों के आधार पर पुलिस इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने की कोशिश करेगी, इस कार्यवाही में लगी पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।
इस कार्रवाई में जशपुर पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में छापेमारी की और अवैध शराब से भरी ट्रक को जब्त किया। पुलिस ने बताया कि यह शराब पंजाब से बिहार तस्करी कर ले जाई जा रही थी।
जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।