Vedant Samachar

CG CRIME: सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध कफ सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार…

Vedant Samachar
2 Min Read

इलाहाबाद से रायपुर ले जाई जा रही 120 नग नशीली कफ सिरप समेत कार भी जब्त

बिलासपुर,25 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार) : बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से नशीली कफ सिरप “वनरेक्स” का परिवहन कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्विफ्ट डिजायर कार (MH 12 KN 4428) में इलाहाबाद से रायपुर की ओर नशीली कफ सिरप लेकर जा रहा है।

ये भी पढ़े: दरिंदगी की सारी हदें की पार : 5 साल की बच्ची और 16 साल का किशोर ! दरिंदे ने मासूम के प्राइवेट पार्ट समेत कई जगहों पर काटा, 6 घंटे की सर्जरी के बाद मिली नई जिंदगी…

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर ग्राम पाड़ कृष्ना ढाबा के पास उक्त वाहन को घेराबंदी कर रोका और तलाशी लेने पर कार्टून में भरे 120 नग नशीली कफ सिरप बरामद किए। साथ ही, आरोपी द्वारा परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रायपुर के रहने वाले मिथिलेश तिवारी के रूप में की गई। आरोपी मिथलेश के ऊपर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Share This Article