दंतेवाड़ा ,18 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । जिले के गीदम अस्पताल में सोमवार की रात जमकर बवाल हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि मरीज को 11 घंटे तक 108 एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा। एंबुलेंस को मरीज के बारे में सुबह 9:41 को जानकारी दी गई, लेकिन 108 की टीम शाम 7:30 बजे आई। इलाज में देरी की वजह से मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि शुरुआती 1 घंटे में 12 बार कॉल किया गया था। 108 के कर्मियों ने 11 घंटे इंतजार करवाया। जिससे मरीज को अस्पताल लाने और इलाज में लेट हुआ और उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं, मौत के बाद शव वाहन के लिए भी साढ़े 4 घंटे के इंतजार करना पड़ा। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।
रोंजे गांव के रहने वाले राकेश कश्यप का कहना है कि उनके बड़े भाई मृतक मुन्ना राम कश्यप (32) की तबीयत खराब थी। उन्हें उल्टी की शिकायत थी। वहीं सोमवार की सुबह उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ रही थी। जिसके बाद सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर 108 को पहला कॉल किया गया था। कॉल उठाया और काट दिया। फिर 9 बजकर 43 मिनट और 9 बजकर 48 मिनट को कॉल कर उन्हें मरीज के बारे में जानकारी दी गई थी। यह सिलसिला 10 बजकर 56 मिनट तक लगातार चलता रहा। राकेश का कहना है कि, 108 के कॉल सेंटर से कहा गया था कि एंबुलेंस को मौके पर भेज रहे हैं, थोड़ा इंतजार करिए। करीब 12 बार कॉल और 11 घंटे इंतजार करने के बाद भी 108 समय पर नहीं पहुंची। मरीज घर में ही तड़पता रहा।`