Vedant Samachar

छत्तीसगढ़:बहन की दूसरी शादी से गुस्से में उसने अपनी ढाई साल की भांजी की ब्लेड से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी….

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर ,20 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । बहन की दोबारा शादी एक भाई को इतनी नागवार गुजरी कि गुस्से में उसने अपनी ढाई साल की भांजी की ब्लेड से गला काटकर नृशंस हत्या कर दी। भांजे के साथ बहन को भी जान से मरने के लिए दौड़ाया। गनीमत कि वे बच गए। 10 मार्च को शहर के दम्मानी कॉलोनी में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने उसे बिहार के जमुई से गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नवापारा-राजिम के दम्मानी कॉलोनी में जितेश ताती अपनी अपनी पत्नी सोनी कुमारी और दो बच्चों के साथ रहते थे। इसी दौरान उसका साला साहेब ताती बहन को मायके ले जाने के बहाने उनके घर आया। 10 मार्च को सोनी बर्तन धो रही थी। इसी दौरान आरोपी ने अपनी भांजी सुरुचि और भांजे शिवम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच-बचाव के लिए सोनी आई, तब तक बेटी गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। आरोपी ने भांजे के साथ अपनी बहन पर भी हमला किया और फरार हो गया था।

बिहार के जमुई से पकड़ा गया आरोपी


मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गोबरा-नवापारा पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। इसके बाद पूरी छानबीन के साथ आरोपी को पकड़ा गया। बताते हैं कि शिवम अब भी अस्पताल में भर्ती है। कार्रवाई में टीआई जितेंद्र एसैय्या, निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, सुनील कश्यप, गुलाब सिंह, महेंद्र सिंह राजपूत, प्रवीण मौर्य, सुदीप मिश्रा, कसन रजा की भूमिका रही।

Share This Article