UPSC IES ISS Final Result 2021: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से इकोनॉमिक और स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 26 पद भरे जाऐंगे.
संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने आईईएस (IES) और आईएसएस (ISS) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 अप्रैल 2021 से शुरू हुई थी. इस वैकेंसी के लिए इंटरव्यू का आयोजन 15 से 28 सितंबर के बीच किया गया था. इंडियन इकोनॉमिक सर्विस परीक्षा में कुल 31 उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होना था. जबकि इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस में कुल 22 उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड (UPSC IES ISS Interview Schedule) में शामिल होने वाले थे.
ऐसे देखें रिजल्ट
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर What’s New के ऑप्शन पर जाएं.
- इसमें Engineering Services/ Indian Statistical Service ISS Examination, 2021 के लिंक पर जाएं.
- अब Engineering Services/ Indian Statistical Service ISS Examination, 2021, Final Result के लिंक पर क्लिक करें.
- यहां रिजल्ट का एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगा.
- इसमें अपने विभाग के पेज पर जाएं.
- यहां अपने रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- रिजल्ट का पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं.
इस लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट चेक करें.
वैकेंसी डिटेल्स
इस वैकेंसी (UPSC IES/ISS Recruitment 2021) के तहत कुल 26 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) के 15 और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) के 11 पद तय किए गए हैं. इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को भारतीय आर्थिक और सांख्यिकी संबंधित विभागों में नौकरी का मौका मिलेगा.
यूपीएससी ने नोटिस में कहा है कि तीन उम्मीदवारों का रिजल्ट प्रोविजनल जारी किया गया है. ऐसे में, जब तक उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स को आयोग द्वारा वेरीफाई नहीं किया जाता है, तब तक यूपीएससी द्वारा ऑफर जारी नहीं किया जाएगा. इसके अलावा, उम्मीदवारों के अंक रिजल्ट के प्रकाशन के 15 दिन बाद उपलब्ध होंगे. यदि उम्मीदवारों को रिजल्ट से संबंधित कोई सवाल है, तो वे 011-23385271/23381125 पर संपर्क कर सकते हैं.
[metaslider id="347522"]