पीएम ने किया LOCK DOWN का ऐलान, बोले नहीं उठाए सख्त कदम, तो माहांत तक 10 लाख हो जाएंगे संक्रमित

भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के Omicron Variant का प्रसार तेजी से हो रहा है। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकारों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। इसी बीच खबर आ रही है कि हालात को देखते हुए नार्वे की सरकार ने पूरे देश में आंशिक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पूरे देश में कई सेवाओं पर पाबंदी लग गई है।

ब्रिटेन में भी सख्ती

एजेंसी से मिली जानकारी अनुसार यूनाइटेड किंगडम में 27 नवंबर को पहले ओमिक्रॉन मामले का पता चला था। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सख्त प्रतिबंध लगा दिए हैं। रविवार (12 दिसंबर) को उन्होंने कहा कि देश में तीसरी लहर की आशंका है। ब्रिटेन का कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो महीने के अंत तक ओमिक्रॉन से दस लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं।

लगातार बढ़ रहा खतरा

एजेंसी के अनुसार ओमिक्रॉन के संक्रमण के चलते नॉर्वे में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया है। नॉर्वे के प्रधानमंत्री ने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण के कारण सख्ती बरते जाने की जरूरत है, यहां बार, रेस्तरां, जिम बंद कर दिए गए हैं। सख्त COVID-19 के नियम लागू किए गए हैं। आशंका है कि जनवरी में नए मामले प्रति दिन 300,000 तक पहुंच सकते हैं।

प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोएरे ने कहा कि नॉर्वे प्रतिबंधों को और कड़ा करेगा। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन तेज किया जाएगा। यहां जिम और स्विमिंग पूल बंद करने और स्कूलों में सख्त नियमों के अलावा अन्य चीजों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि कई लोगों के लिए यह एक तालाबंदी जैसा लगेगा। लोगों के जीवन और उनकी आजीविका के लिए सख्ती बरतना बेहद जरूरी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]